14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: ऑपरेशन सिंदूर से प्रशासन अलर्ट, बढ़ाई गयी सुरक्षा

पाकिस्तान के आतंकी हमले के बाद भारत के तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया

राजपुर

. पाकिस्तान के आतंकी हमले के बाद भारत के तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया. जिसमें आतंकवादी ठिकाने एवं आतंकवादियों के मारे जाने के बाद प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड में हो गया है. पाकिस्तान के तरफ से भी की जा रही जवाबी कार्रवाई के बाद सरकार के तरफ से जारी निर्देश के बाद सुरक्षा को लेकर क्षेत्र में भी गहन जांच अभियान चलाया गया. जिसे देख लोगों में काफी चर्चा का विषय बन गया. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर यह विशेष जांच अभियान चलाया गया. उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाली सभी बड़ी एवं छोटी गाड़ियों की गहन तलाशी ली गई. कैमूर एवं रोहतास जिला से भी आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. नदी के रास्ते से गुजरने वाले लोगों की भी तलाशी ली जा रही है. इन नदी घाटों पर स्थानीय चौकीदारों को अलर्ट मोड में रखा गया है. क्षेत्र में उस तरह का कोई संवेदनशील स्थल नहीं है.फिर भी सरकार के तरफ से जारी निर्देश के बाद धार्मिक स्थल एवं अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश प्राप्त हुआ है. जिसके आलोक में लगातार पुलिस पदाधिकारी भ्रमण कर रहे हैं. आम जनों से भी अपील की जा रही है कि अगर किसी गांव में कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखे या उसकी कोई गतिविधि संदिग्ध हो तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे.सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. सामाजिक सौहार्द्ध न बिगड़े जिसको लेकर हर वर्ग के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. कोई भी व्यक्ति अगर सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा उस पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel