18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 8- चिंगारी से लगी भीषण आग चार दलितों का घर जलकर हुआ राख दो बकरियों की हुई मौत

चिंगारी से लगी भीषण आग चार दलितों का घर जलकर

30 अप्रैल- फोटो-8- आग बुझाते ग्रामीण राजपुर . थाना क्षेत्र के मंगराव गांव में लगी भीषण आग से दलित बस्ती के मुसहर टोली में रहने वाले लोगों का घर जलकर राख हो गया. जिसमें दो बकरियों की जलने से भी मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के पश्चिम बधार में कहीं से निकली चिंगारी ने डंठल पड़े खेत में आग पकड़ लिया. तेज पछुआ हवा होने से यह आग विकराल रूप धारण कर तेजी के साथ गांव की ओर बढ़ने लगा. जिसे देख गांव के ग्रामीणों ने हल्ला कर सैकड़ो की तादाद में पहुंचे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. तब तक वह महादलित बस्ती के नजदीक पहुंच गया. आग को देखते ही बस्ती के लोग तो जैसे तैसे बच्चों के साथ निकल कर अपनी जान बचा ली. घर के अंदर बांधी गई दो बकरियों की झुलसकर मौत हो गयी. जिसमें इस बस्ती के अजय मुसहर, पिंटू मुसहर, जवाहर मुसहर, भूलन मुसहर एवं मुराही कुंवर का झोपड़ीनुमा घर एवं उसमें रखा गया कई आवश्यक सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम एवं ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया गया. लगभग चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. फिर भी खेतों में कहीं पड़ी हुई चिंगारी निकल कर कहीं ना कहीं आग के गोले बरसा रहे हैं. जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. गांव के ग्रामीण श्याम कुमार ,डॉक्टर शाहिद आलम ,मकरध्वज सिंह, गणेश सिंह एवं अन्य लोगों ने बताया कि नहर के चाट एवं गांव के गढ़ों में पानी पूरी तरह से सुख गया है. दूर-दूर तक पानी नहीं होने से आग भयावह रूप अपना लिया. अगर आसपास कहीं पानी रहता तो निश्चित तौर पर आग पर काबू पाया जा सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें