बक्सर. नगर के नया बाजार स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर के परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ श्रुति उपाध्याय, विभाग प्रमुख वीरेंद्र कुमार, अवध बिहारी उपाध्याय व राकेश दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.वही कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग संयोजक डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने की. अतिथियों का स्वागत एवं परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने किया. इस दौरान डॉ श्रुति उपाध्याय ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है .इसलिए हमें स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता के साथ-साथ दैनिक दिनचर्या व्यवस्थित होनी चाहिए .इस दौरान लगभग डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. चिकित्सकों ने बच्चों के आई विजन समेत अन्य बीमारियों से बचाव को लेकर कई सुझाव दिए. मौके पर रोहिणी कुमारी, मनोज कुमार, उपेंद्र कुमार, द्विजेश सिंह ,देवेंद्र वर्मा ,शेती सिन्हा, वसंत कुमार , लक्ष्मी कुमारी ,पूनम सिन्हा, अभय नारायण पांडेय,संजीव कुमार, सुशील कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

