चौसा. श्रावण मास की दूसरी सोमवारी को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए सैकड़ों कांवरियों का जत्था गुरूवार को ट्रेनों व विभिन्न साधनोंं से रवाना हो गया. पवित्र गंगा नदी से जल भरी करने सुल्तानगंज जाने के लिए सैकड़ों कांवरियों का जत्था चौसा स्टेशन से रवाना हो गया. कांवरियोंं की भीड़ से चौसा स्टेशन गेरूआ रंग मे रंगा रहा और बोलबम के नारों से गुंजायमान होता रहा. उधर कैमूर की पहाड़ी पर अवस्थित बाबा गुप्तेश्वरनाथ की शिवलिंग पर सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए सैकड़ों की तादात में कांवरियों द्वारा चौसा महादेवा गंगा घाट से जलभरी की गई .जिससे पूरा क्षेत्र बोलबमं के जयकारों से गुंजायमान होता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है