25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपितों को बचाने का प्रयास कर रही सरकार : सुमो

सांत्वना. गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिल पूर्व डिप्टी सीएम ने जाना हालचाल, न्याय का दिलाया भरोसा ब्रह्मपुर : गैंगरेप पीड़िता से मिलने पूर्व डिप्टी सीएम सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी गुरुवार को सेमरा गांव पहुंचे. जहां पीड़िता से मिल न्याय का भरोसा दिलाया. प्राचार्य को छोड़े जाने के मामले पर भी […]

सांत्वना. गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिल पूर्व डिप्टी सीएम ने जाना हालचाल, न्याय का दिलाया भरोसा

ब्रह्मपुर : गैंगरेप पीड़िता से मिलने पूर्व डिप्टी सीएम सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी गुरुवार को सेमरा गांव पहुंचे. जहां पीड़िता से मिल न्याय का भरोसा दिलाया. प्राचार्य को छोड़े जाने के मामले पर भी स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया. इस दौरान सुशील मोदी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार हर मोरचे पर पूरी तरह से विफल है. सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए अब तो दुष्कर्मियों को भी बचाने का प्रयास कर रही है.

इसके साथ ही मामले की अद्यतन जानकारी एसपी से भी ली. मोदी ने कहा, एक सप्ताह बाद भी मेडिकल रिपोर्ट का नहीं मिलना अनुसंधान को संदेह के घेरे में डाल रहा है. पीड़ित परिवार ने आशंका जतायी कि आरोपितों द्वारा राजनीतिक दबाव में मेडिकल रिपोर्ट को बदला जा सकता है. इसी क्रम में एक जून को पुलिस द्वारा पीड़िता का बयान दर्ज करवाने और मेडिकल रिपोर्ट मिलने की बात कह कर बक्सर ले जाया गया. विदित हो कि 25 मई को इंटर की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ था.

इस मामले में पीड़िता द्वारा तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिनमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद यादव का भी नाम शामिल है. ब्रह्मपुर थाना प्रभारी डीएन सिंह त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, दो आरोपित दीपक साहनी और निमेज गांव निवासी पप्पू यादव को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. मोदी ने कहा कि परिजनों ने आशंका जतायी है कि मेडिकल रिपोर्ट में भी गड़बड़ी करायी जा सकती है.

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. ऐसे मामलों में सरकार को स्पीडी ट्रायल चलाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना चाहिए. सुशील मोदी के साथ विधानसभा प्रत्याशी विवेक ठाकुर, भाजपा आरटीआइ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, महासचिव धीरेंद्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष दिलीप चंद्रवंशी, भाजपा के वरिष्ठ नेता नर्वदेश्वर तिवारी, ध्रुव तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

प्राचार्य को छोड़े जाने के मामले पर उठाया सवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें