8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : मौनी अमावस्या कल, शहर में वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

buxar news : गंगा स्नान के लिए होने वाली भीड़ को लेकर जारी किया गया रूट चार्ट

buxar news : बक्सर. मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए होने वाली संभावित भीड़ को देखते ही प्रशासन द्वारा नगर में वाहनों के लिए रूट प्लान तैयार किया गया है. प्रशासन का यह आदेश 17 जनवरी की रात 02:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक प्रभावी रहेगा. इसके तहत ज्योति चौक से थाना चौक (केवल दो पहिया वाहन अनुमति), थाना चौक से नाथ बाबा पुल, थाना चौक से रामरेखा घाट, पी0पी0 रोड, पुराना सदर अस्पताल, मुनीम चौक से जमुना चौक, ठठेरी बाजार, थाना चौक, सिंडिकेट से जमुना चौक, थाना चौक, मठिया पुल से मुनीम चौकतक चार पहिया अभवा भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.

चारपहिया वाहनों के लिए रूट चार्ट

चार पहिया वाहनों का परिचालन गोलंबर से सिंडिकेट, बाइपास रोड होते हुए ज्योति चौक के रास्ते आइटीआइ रोड से नयी बाजार मठिया मोड़ की ओर होगा. इसी तरह गोलंबर से सिंडिकेट व ज्योति चौक होते हुए आंबेडकर चौक के रास्ते इटाढ़ी गुमटी तक चलेगा.

इ-रिक्शा व ऑटो रिक्शा के लिए रूट

इ-रिक्शा व ऑटो रिक्शा का परिचालन गोलंबर से सिंडिकेट, बाइपास, ज्योति चौक, स्टेशन तथा गोलंबर से सिंडिकेट, ज्योति चौक, आइटीआइ रोड, नाथ बाबा, नहर के रास्ते ज्योति चौक तक होगा. जबकि गोलंबर से सिंडिकेट, ज्योति चौक, आंबेडकर चौक, बाजार समिति, नयी बाजार व मठिया मोड़ की ओर परिचालन किया जायेगा.

यहां कर सकते हैं वाहनों की पार्किंग

बाहर से आने वाले बस, ट्रैक्टर, चार पहिया व तीन पहिया वाहनों के लिए प्रशासन ने पार्किंग स्थल निर्धारित किया है, जिसमें सिंडिकेट के पास, डीएवी मोड़ के आगे, आइटीआइ मैदान रोड के किनारे, बाजार समिति ग्राउंड व हवाई अड्डा मैदान शामिल है. दो पहिया वाहन ज्योति चौक से आंबेडकर चौक के बीच सड़क के पूर्वी किनारे, किला मैदान के पीछे एवं थाना चौक से ज्योति चौक सड़क के दोनों किनारे पार्क किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel