22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का 92.27 प्रतिशत हुआ निबटारा

सर्वप्रथम डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर की समीक्षा की गयी.

बक्सर. डीएम डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग एवं पिछडा वर्ग कल्याण विभाग के बैनर तले संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. सर्वप्रथम डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर की समीक्षा की गयी. जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बक्सर जिले में कुल प्राप्त 45525 आवेदनों में से 42004 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है. जिसका निष्पादन प्रतिशत 92.27 है. डीएम द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय रामपुर, केसठ, बक्सर में विद्यालय में छात्रों का नामांकन की समीक्षा किया गया. जिसमें जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया कि विभागीय निदेश के आलोक में सभी छात्रों के द्वारा विभाग द्वारा जारी बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जाता है. जिसमें वर्ग 01 से 05 तक छात्रों को ऑनलाइन लॉटरी करते हुए नामांकन लिया जाता है तथा वर्ग 06 से 09 तक के छात्रों का लिखित परीक्षा लिया जाता है. जिसका परिणाम विभाग द्वारा जारी किया जाता है. जिसके आलोक में नामांकन लिया जाता है. डीएम द्वारा डॉ आंबेडकर कल्याण छात्रावास का नामांकन की प्रक्रिया की समीक्षा किया गया. जिसमें जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा जारी बेवसाइट पर छात्र/छात्रों द्वारा ऑनलाइन फार्म भरा जाता है. जिसका विभाग द्वारा निर्धारित तिथि प्रत्येक माह के 01 से 10 तक ही ऑनलाइन करने का अनुमति दिया गया है. छात्रावासों में सीट रिक्त होने पर उप विकास आयुक्त बक्सर की अध्यक्षता में छात्रावास नामांकन समिति की बैठक में ही नामांकन की पूर्ण प्रक्रिया अपनाते हुए छात्र/छात्रों का छात्रावास में नामांकन लिया जाता है. सभी अनुमंडल एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा आवश्यक निदेश दिये गये. जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर को अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत देय मुआवजा की राशि पर कड़ाई से अनुपालन हेतु निदेश दिया गया. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी डुमराँव, अनुमंडल पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल बक्सर एवं सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel