22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी ट्रेनें हुईं फुल, 30 तक आरक्षण नहीं

परेशानी. पूजा स्पेशल ट्रेन के लेटलतीफ परिचालन से घर आनेवाले यात्री हलकान आरक्षण काउंटर पर लगी लंबी कतार. बक्सर : लोक आस्था के महापर्व छठ पर परदेशी घर आने लगे हैं. इसे लेकर बिहार आनेवाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. प्रतिदिन आनेवाली ट्रेनों में आरक्षण टिकट नहीं मिल रहा है. पूजा स्पेशल ट्रेनों की […]

परेशानी. पूजा स्पेशल ट्रेन के लेटलतीफ परिचालन से घर आनेवाले यात्री हलकान

आरक्षण काउंटर पर लगी लंबी कतार.
बक्सर : लोक आस्था के महापर्व छठ पर परदेशी घर आने लगे हैं. इसे लेकर बिहार आनेवाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. प्रतिदिन आनेवाली ट्रेनों में आरक्षण टिकट नहीं मिल रहा है. पूजा स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफ परिचालन से यात्री परेशान हैं. बक्सर से 30 नवंबर तक सभी ट्रेनों में आरक्षण टिकट फुल है. वहीं, दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों का भी बुरा हाल है. सभी ट्रेनों में 10 दिसंबर तक टिकट फुल है. सभी ट्रेनों में नो रूम स्थिति बनी हुई है. मंगलवार को ट्रेनों में टिकट के लिए बक्सर स्टेशन पर भीड़ लगी रही. ट्रेनों में 350 से ज्यादा वेटिंग चल रहा है. ऐसे में लोग तत्काल टिकट की कवायद में जुटे हुए हैं. वहीं, इस पर्व में बिचौलियों का बोलबाला शुरू हो गया है. बिचौलिये आरक्षण टिकटों की राशि से दोगुना कीमत पर बेच रहे हैं.
रेल पुलिस ने बढ़ायी ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था : सूर्योपासना पर्व को लेकर रेल पुलिस ने ट्रेनों व प्लेटफार्मो पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. मंगलवार को दानापुर-बक्सर रेल खंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनात की गयी थी. ये जवान ट्रेनों में बढ़ी भीड़ व यात्रियों के सामान की रक्षा करेंगे.जीआरपी के एसआइ वशिष्ठ सिंह ने बताया कि छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की भीड़ को लेकर विभाग सर्तक है. भीड़ बढ़ने से चोर-उचक्के की सक्रियता बढ़ जाती है. इसकी रोक व सुरक्षा को लेकर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है, ताकि ट्रेन यात्री सुगमता से अपनी यात्रा कर सकें.
ट्रेनों में यूं हैं बुकिंग : रेलवे के अनुसार 02 से 05 नवंबर तक प्रमुख ट्रेनों में भारी वेटिंग चल रही है. स्थिति यह है कि सैकंड स्लीपर सीट को लेकर श्रमजीवी एक्सप्रेस 200 से 350, पूर्वा एक्सप्रेस में 110 से 386 व ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस में 200 तक वेटिंग आ रही है. इन ट्रेनों में थर्ड एसी के टिकट के लिए भी 250 से ज्यादा वेटिंग में मिल रही है.
अप में जानेवाली ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति
महानंदा एक्सप्रेस- 20 नवंबर तक वेटिंग
नार्थइस्ट एक्सप्रेस- 30 नवंबर
श्रमजीवी एक्सप्रेस- 30 नवंबर
ब्रह्मपुत्र मेल-तीन दिसंबर
पूर्वा एक्सप्रेस-30 नवंबर
मगध एक्सप्रेस-30 नवंबर
तूफान एक्सप्रेस-एक दिसंबर
फरक्का एक्सप्रेस-दो दिसंबर
डाउन में जानेवाली ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति
महानंदा एक्सप्रेस-15 नवंबर
नार्थइस्ट एक्सप्रेस-10 दिसंबर
श्रमजीवी एक्सप्रेस-10 दिसंबर
ब्रह्मपुत्र मेल-12 दिसंबर
पूर्वा एक्सप्रेस-10 दिसंबर
फरक्का-5 दिसंबर
मगध एक्सप्रेस-10 दिसंबर
गरीब रथ-10 दिसंबर
तत्काल टिकट भी नहीं मिल रहा
दिल्ली जाना है और किसी भी ट्रेन में 20 नवंबर से पहले का टिकट नहीं मिल रहा है. पिता जी की तबीयत खराब है और इलाज के लिए दिल्ली जाना है. ऐसे में समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे जाएं. तत्काल टिकट भी लाइन में खड़े रहने के बावजूद नहीं मिल रहा है.
लड्डू कुमार, दफाडिहरी निवासी
किसी भी ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा
दिल्ली जाने के लिए किसी भी ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है. दीपावली के वक्त घर आया था. छठ के बाद दिल्ली जाना है. ऐसे में टिकट की इतनी मारामारी है कि कुछ समझ में नहीं आ रहा है.
बरून कुमार सिंह, चरित्रवन निवासी
बिचौलियों से टिकट लेना पड़ रहा है
टिकट नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि बिचौलियों के माध्यम से टिकट लेना पड़ रहा है. आज जनता दिन भर लाइन में लगी रहती है, लेकिन पता नहीं कैसे बिचौलिये टिकट लेकर बेच दे रहे हैं़
राहुल कुमार सिंह, विश्वामित्र निवासी
बहुत परेशानी हो रही है
इसके पहले पर्व त्योहारों में टिकट की इतनी मारामारी नहीं थी. लोगों को आराम से टिकट मिल जाया करता था, लेकिन इस बार काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिस हिसाब से देश की जनसंख्या बढ़ा है, उस हिसाब से ट्रेनों की संख्या नहीं है., जिससे परेशानी हो रही है.
सुनील प्रसाद, इटाढ़ी मोड़ निवासी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें