मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग
बक्सर. नगर के आइटीआइ मैदान के समीप वार्ड संख्या दो में पीसीसी सड़क और पुलिया निर्माण प्राक्कलन के अनुसार नहीं होने पर नाराज नागरिकों ने सोमवार को रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के कारण स्थल पर निर्माण कार्य कुछ देर के लिए बाधित हो गया. आइटीआइ ग्राउंड से स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क पर पीसीसी और पुलिया का घटियानिर्माण होने पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा.
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर निकल कर घटिया निर्माण के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. नागरिकों का कहना है कि यह काफी महत्वपूर्ण सड़क है जो मुख्य पथ को सीधे चौसा को जोड़ने वाली पथ से जोड़ती है. सड़क की जजर्र हालत के कारण लोगों को हर दिन परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. प्रदर्शन में शामिल सुनील कुमार ने बताया कि उक्त मार्ग पर स्थित पुलिया ध्वस्त हो चुकी थी. तीन फुट चौड़ा और आठ फुट लंबे पुल के निर्माण के लिए नगर परिषद की ओर से 56 हजार की राशि आवंटित की गयी है. उन्होंने बताया कि प्राक्कलन में पुलिया की मोटाई नौ इंच है. लेकिन पुलिया निर्माण में बेस की मोटाई चार इंच रखा गया है. घटिया मैटेरियल के लगाये जाने के कारण पुल की स्थिति काफी खराब है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है.