35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 मीटर दौड़ में सुप्रिया व धीरज रहे अव्वल

100 मीटर दौड़ में सुप्रिया व धीरज रहे अव्वलतरंग प्रतियोगिता में लड़कियों का रहा जलवाफोटो संख्या-02-प्रतियोगिता में शामिल बच्चे.डुमरांव़ प्रखंडस्तरीय बिहार सब जूनियर स्पाेर्ट्स मीट 2016 (तरंग) प्रतियोगिता का आयोजन राज हाइस्कूल खेल मैदान में हुआ़ जिसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय साधनसेवी पवन कुमार मिश्रा व संचालन […]

100 मीटर दौड़ में सुप्रिया व धीरज रहे अव्वलतरंग प्रतियोगिता में लड़कियों का रहा जलवाफोटो संख्या-02-प्रतियोगिता में शामिल बच्चे.डुमरांव़ प्रखंडस्तरीय बिहार सब जूनियर स्पाेर्ट्स मीट 2016 (तरंग) प्रतियोगिता का आयोजन राज हाइस्कूल खेल मैदान में हुआ़ जिसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय साधनसेवी पवन कुमार मिश्रा व संचालन डा़ महेश प्रसाद यादव ने किया़ बीइओ ने कहा कि खेल से ही बच्चों की प्रतिभा निखरती है. प्रतियोगिता से बच्चों का मानसिक व बौद्धिक विकास होता है़ इसके बाद बच्चोंं ने तरह-तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस दौरान 100 मी़ दौड़ बालक वर्ग में धीरज कुमार अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय व बालिका वर्ग में सुप्रिया कुमारी अटांव, 400 मी़ दौड़ बालक में नंदलाल यादव लाखनडिहरा, बालिका में किरन कुमारी अटांव, लंबी कूद में बालक अंटू कुमार अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय डुमरांव, बालिका किरन कुमारी अटांव, रिले दौड़ में बालक सोनू अंसारी नेनुआ, आकाश कुमार अटांव, बालिका में नीतू कुमारी नेनुआं, ज्योति कुमारी अटांव, बालीबाल में बंटी चौधरी चिलहरी व राजेश यादव नेनुआं, बालिका वर्ग में नेहा कुमारी व रानी कुमारी नेनुआं, कबड्डी में बालक में रोहित अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय व सुरज कुमार नेनुआं व बालिका वर्ग में सरिता अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय और फुलवंती नेनुआं ने प्रतिभा दिखायी. निर्णायक मंडल में अशोक सिंह, पशुपति नाथ, कमल बिहारी सिंह, संतोष ठाकुर, कमलेश सिंह शामिल रहे. गंगा सागर यादव, देवेंद्र चौबे, राजेन्द्र पांडेय, संजय यादव, नंदलाल सिंह, अजमल इमाम, हरेराम हरिजन सीआरसी के बच्चों के साथ मौजूद रहे. मौके पर जगनारायण सिंह, रामजीत सिंह, नवीन प्रकाश, मो़ इमरान, रमेश कुमार, दिनेश कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें