Advertisement
पोलियो इंजेक्शन से नवजात की मौत!
बगेनगोला : अंचल के ब्रह्मपुर गांव में आइपीवी टीका लगने के 15 घंटे के अंदर ही एक ढाई माह के एक नवजात की मौत हो गयी. उसे एक दिन पहले ही आगंनबाड़ी केंद्र में पोलियोरोधी टीका दिया गया था. दिन में उसकी तबीयत ठीक थी, लेकिन रात में साेने के बाद वह सुबह नहीं उठ […]
बगेनगोला : अंचल के ब्रह्मपुर गांव में आइपीवी टीका लगने के 15 घंटे के अंदर ही एक ढाई माह के एक नवजात की मौत हो गयी. उसे एक दिन पहले ही आगंनबाड़ी केंद्र में पोलियोरोधी टीका दिया गया था. दिन में उसकी तबीयत ठीक थी, लेकिन रात में साेने के बाद वह सुबह नहीं उठ सका.
बच्चे की मौत की जानकारी मां को तब मिली, जब वह शौच कर बाहर से आयी. बच्चे को दूध पिलाने के लिये उसे जगा रही थी, लेकिन तब तक वह मौत की नींद सो चुका था. बच्चे की मौत से घर में कोहराम मच गया. गुरुवार की अहले सुबह पांच बजे परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया. बाद में परिजनों ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया. बच्चे की मां सुनीता देवी, पिता शंभूनाथ कोहार ने बताया कि बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर दो बजे अपने ढाई माह के बच्चे को पोलियो का इंजेक्शन दिलवाया था.
शाम में बच्चा ठीक-ठाक था, रात में हम सभी परिवार खाना खाकर सो गये. सुबह पांच बजे शौच से वापस लौट कर बच्चे को दूध पिलाने के लिये जगाने लगी. बच्चा नहीं उठा, तब घर वालों को जगाया. पता चला कि उसकी सांस नहीं चल रही है. बच्चे की मौत पर मां के आंसू रूक नहीं पा रहे हैं. वह लगातार बेसुध हो जा रही है. परिजनों ने सुनीता देवी को भी आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement