बक्सर : शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली अंगरेज जमाने की कटहिया पुल को फोर लेन बनाने को लेकर तोड़ दिया गया है. अब पुराने पुल की जगह 12 मीटर(40 फीट) चौड़ा और 33 मीटर (108 फीट) लंबा नया पुल बनेगा. इस निर्माण के बाद फोर लेन में गाड़ियां आ जा सकेंगी. इस पूरे निर्माण पर चार करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं दूसरी तरफ नाथ बाबा के पास भी बनी पुलिया टूटेगी और उसके डायवर्सन का काम भी लगभग अंतिम चरण में है.
यहां भी कटहिया पुल की लंबाई-चौड़ाई के बराबर नया पुल बनेगा. इसकी लंबाई-चौड़ाई और आने वाला व्यय भी उतना ही होगा. बरसात से पहले इस पुल को युद्ध स्तर पर बना लेने का दावा प्रशासनिक अधिकारियों ने किया है. तोड़ने में लगी मशीनों को मजबूत दीवार और गाटर तोड़ने में पसीने छूट रहे हैं. पुल टूटने से एक ओर लोगों में नयी आशा जगी है .
तोड़फोड़ के बीच कटहिया पुल के नीचे रहने वाले जीव-जंतुओं की जान फंस गयी. दो बड़े धामिन सांप की जोड़ी का आशियाना उजड़ गया है और वह जोड़ी पुल से भाग कर झाड़ियों में चली गयीं. वहीं एक बड़ा गेहूंअन सांप पुल के टूटे दीवारों से दब कर मर गया. पुल इतना मजबूत है कि उसे तोड़ने में लगे कर्मियों और मशीनों को भी परेशानी हो रही है.