17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेत पर पतंगबाजी व मौज मस्ती

रेत पर पतंगबाजी व मौज मस्ती -प्रशासनिक अधिकारी बच्चों और पत्नियों के साथ आनंद लेते नजर आये-देर रात तक गुलजार रहा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से -खान-पान और खेलकूद की प्रतियोगिताएं हुई आयोजित फोटो-21-पतंग खरीदते बच्चे फोटो-22-अपनी मां के साथ पतंग उड़ाने की तैयारी करता बच्चाफोटो-23-पतंगबाजी करते सांसद व जिलाधिकारीफोटो-24-कुश्ती में दांव मारते पहलवानफोटो-25-नौका विहार करते सांसद […]

रेत पर पतंगबाजी व मौज मस्ती -प्रशासनिक अधिकारी बच्चों और पत्नियों के साथ आनंद लेते नजर आये-देर रात तक गुलजार रहा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से -खान-पान और खेलकूद की प्रतियोगिताएं हुई आयोजित फोटो-21-पतंग खरीदते बच्चे फोटो-22-अपनी मां के साथ पतंग उड़ाने की तैयारी करता बच्चाफोटो-23-पतंगबाजी करते सांसद व जिलाधिकारीफोटो-24-कुश्ती में दांव मारते पहलवानफोटो-25-नौका विहार करते सांसद व जिलाधिकारी फोटो-26-बच्चों के साथ खानपान का आनंद लेते नगर विधायक फोटो-27-सज-धज कर पहुंची बच्चियांफोटो-28-रेत पर आकृति बनाते कलाकारफोटो-29-सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य करती बच्ची बक्सर. बक्सर जिले में पहली बार आयोजित हुई पतंगबाजी प्रतियोगिता तरंग में जिले के लोगों ने बालू की रेत पर सुबह से लेकर रात तक खूब मौज मस्ती की. खान-पान से लेकर मनोरंजन तक के साधन बालू के रेत पर रखे गये थे. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद अश्विनी कुमार चौबे और विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. सांसद ने कहा कि गुजरात में इस तरह के कार्यक्रम प्रतिवर्ष होते रहते हैं और बक्सर जिले में इसकी शुरुआत अच्छी है. इससे आपसी प्रेम और सद्भाव के साथ छुट्टियों का आनंद जिलेवासी ले सकेंगे. वहीं, जिलाधिकारी रमण कुमार ने कहा कि स्वच्छ गंगा, निर्मल गंगा की मानसिकता के साथ यह सांस्कृतिक आयोजन किया गया है. और ऐसे आयोजन से जिले के लोगों में नयी उत्साह, नये उमंग के बीच आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.जेल के निकट सिपाही घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशासन के अधिकारियों ने जमकर मशक्कत की जिसका नतीजा सफलता के रूप में मिला. पतंगबाजी प्रतियोगिता में छात्र नेता रामजी सिंह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़े पिंटू सिंघानिया के बड़े और आकर्षक पतंग ने श्रेष्ठता हासिल की. इस पतंग के जरिये बेटी बचाओ और शिक्षा की अलग जगाओ जैसे नारे लोगों के बीच दिये गये.इसके अतिरिक्त आयोजित खेल प्रतियोगिता में बॉलीबॉल में एमपी हाईस्कूल की सीनियर टीम ने एमपी हाईस्कूल की जूनियर टीम को हरा कर खिताब जीता. इसमें विजेता और उप विजेता दोनों टीमों को जिलाधिकारी रमण कुमार ने पुरस्कृत किया. कुश्ती की प्रतियोगिता में बक्सर प्रखंड ने नावानगर को पराजित किया. जबकि ब्रह्मपुर,सिमरी समेत गाजीपुर उत्तरप्रदेश के पहलवानों ने भी दांव आजमाये. सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सुबह से लेकर रात तक बालू का सुनसान रहने वाला इलाका गुलजार रहा. कोलकाता और मुजफ्फरपुर से भी कलाकारों ने मनोरंजन किया. कई स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों ने भी अपने-अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये. पहली बार बक्सर जिले में आयोजित इस पतंगबाजी प्रतियोगिता तरंग में जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी अपने परिवार के साथ आये और मौजमस्ती की. जिलाधिकारी रमण कुमार अपनी पत्नी के साथ जबकि बक्सर एसडीओ गौतम कुमार अपनी पत्नी प्रभा और जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा अपनी पत्नी माया पाठक , डीसीएलआर राजेश कुमार अपनी पत्नी श्वेता सिंह के साथ पहुंचे थे.और जमकर पतंग उत्सव का आनंद लिये. देर रात आतिशबाजी का भी कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर खानपान के साथ-साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए भी व्यवस्था की गयी थी. आत्मा के निदेशक रणवीर सिंह के काउंटर पर सर्वाधिक भीड़ और प्रतियोगिताएं हुई जिसमें बच्चों और बड़ों ने आनंद लिया.मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष अक्षयवर यादव, जिप सदस्य अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही, जिला परिषद सदस्य सोनू सिंह समेत शहर के सभी गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. उत्पाद विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक जे पीही दारु ओकर भागी मेहरारु का मंचन किया गया. इस नाटक से लोग काफी आकर्षित हुए और लोगों में शराब न पीने का संदेश गया. इसका आयोजन उत्पाद अधीक्षक मनोज सिंह और आत्मा के निदेशक रणवीर सिंह के साथ ढेर सारे लोग रहे.इस नाटक के जरिये लोगों में यह संदेश दिया गया कि शराब से घर बरबाद हो जाता है और लोग अन्य गलत आदतों के शिकार हो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें