10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि नहीं मिलने से रोष

चौसा : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों लाभुकों को अभी तक नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2013-14, 14-15 के उक्त योजना की राशि के लिए जमा किये गये सैकड़ों आवेदन आज तक लंबित हैं. आये दिन प्रखंड कार्यालय में दर्जनों महिलाएं पैसे के […]

चौसा : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों लाभुकों को अभी तक नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2013-14, 14-15 के उक्त योजना की राशि के लिए जमा किये गये सैकड़ों आवेदन आज तक लंबित हैं. आये दिन प्रखंड कार्यालय में दर्जनों महिलाएं पैसे के लिए भटकती नजर आती हैं.

कई महिलाएं तो अपनी ससुराल से राशि का चेक लेने प्रखंड कार्यालय आ रही हैं और राशि नहीं मिलने पर मायूस होकर वापस चली जातीं हैं. प्रखंड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाहोपरांत प्रति कन्या को पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन लिया गया है.

अभी तक चौसा प्रखंड में करीब पांच सौ आवेदनों का निष्पादन लंबित है. उक्त राशि के लिए प्रखंड कार्यालय पंहुची सीमा कुमारी, रंभा देवी, सुनीता कुमारी, राज लक्ष्मी आदि आवेदिकाओं ने बताया कि हमलोगों की शादी हुए दो वर्ष हो गये. आवेदन भी जमा हुआ, परंतु आज तक उक्त योजना की राशि नहीं मिल सकी. कार्यालय आने पर बाबुओं द्वारा कहा जाता है कि अगले माह में राशि आनेवाली है. राशि आने के बाद मिल जायेगी.

उक्त संबंध में बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कन्या विवाह योजना मद की राशि समाप्त है. जिले से राशि आवंटन की मांग की गयी है. जिले से राशि का आवंटन होते ही उक्त योजना से वंचित लाभुकों की राशि चेक द्वारा दे दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें