13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखबार की समीक्षा रिपोर्ट

13.1.16 अखबार की समीक्षा रिपोर्ट पेज रंगीन खबरें फोटो समय बक्सर समय डुमरांव प्रभात 16 12 35 11 2.15 4.20 हिंदुस्तान 16 16 36 12 3.30 3.00 जागरण 16 15 42 23 3.25 2.55 प्रभात खबर पेज वन पर-कोई खबर नहीं छपी है हिंदुस्तान पेज वन पर-कोई खबर नहीं छपी है दैनिक जागरण पेज वन […]

13.1.16 अखबार की समीक्षा रिपोर्ट पेज रंगीन खबरें फोटो समय बक्सर समय डुमरांव प्रभात 16 12 35 11 2.15 4.20 हिंदुस्तान 16 16 36 12 3.30 3.00 जागरण 16 15 42 23 3.25 2.55 प्रभात खबर पेज वन पर-कोई खबर नहीं छपी है हिंदुस्तान पेज वन पर-कोई खबर नहीं छपी है दैनिक जागरण पेज वन पर-कोई खबर नहीं छपी है प्रभात खबर आगे 1.50 वर्षों में भी नहीं मिला भवन-बक्सर 2.मध्य विद्यालय में अव्यवस्था-बगेनगोला 3.महिला के खाते से निकल गया 52 हजार रुपये-ब्रह्मपुर 4.बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार की जरूरत-बीडीओ-केसठ 5.आकर्षण का केंद्र बनी शहर में आयी नीलगाय-बक्सर प्रभात खबर विशेष : 1.50 वर्षों में भी नहीं मिला भवन-बक्सर हिंदुस्तान आगे 1.दो लाख 70 हजार लेकर मूंगफली वाला फरार-बक्सर 2. ंहिंदुस्तान विशेष: 1. चार साल पहले सीएम आये थे पर समस्या जस की तस-सिमरी दैनिक जागरण आगे:- 1. दुर्घटना मामले में बस चालक पर प्राथमिकी-बक्सर दैनिक जागरण विशेष : 1.चिल्ड्रेन पार्क: बहार से पहले खिजां चली आयी-डुमरांव मिसिंग न्यूज 1.दो लाख 70 हजार लेकर मूंगफली वाला फरार-बक्सर, हिंदुस्तान अखबार में पेज नंबर तीन पर प्रकाशित है आज की प्लानिंग खबरें 1. जिले में धान क्रय की स्थिति पर रिपोर्ट-विजय -जिले में कितनी हुई खरीदारी -खरीदारी में क्या है अड़चनें -अधिकारी का बयान -धान क्रय केंद्र की तसवीर लीड खबरें पेज तीन की लीड खबर- जिले में धान क्रय की स्थिति पर रिपोर्ट-विजय पेज पांच की लीड खबर-राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल का दूसरा सेमीफाइनल मैच -विजय संस्करण की अन्य खबरें/स्टोरी: 1. स्व. प्रो. विजयानंद तिवारी की प्रथम जयंती पर कंबल का वितरण-आशुतोष 2.कवि गोष्ठी एवं पुस्तक का लोकार्पण-विजय 3. गॉर्ड आफ गॉर्डेन में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन-विजय 4. सड़क सुरक्षा सप्ताह पर बच्चों द्वारा निकाली गयी रैली-विजय ………………………………………………………….. डुमरांव संस्करण पेज 6-बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान-मनोज मिश्रा, डुमरांव डुमरांव संस्करण की अन्य खबरें/स्टोरी 1. तीन दिवसीय आशा प्रशिक्षण संपन्न-मनोज मिश्रा, डुमरांव 2. एनएसएस के कार्यकर्ता द्वारा डीके कॉलेज में करेंगे सफाई-मनोज मिश्रा, डुमरांव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें