20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: अल्युमिनियम दुकान से 70 हजार रुपये की हुई चोरी

थाना क्षेत्र के तियरा बाजार स्थित अमित कुमार चौबे के अल्युमिनियम दुकान से अज्ञात चोरों ने 70 हजार रुपये नकद व पूजा के झोली में रखा गया पांच चांदी के सिक्के की चोरी कर लिया है.

राजपुर

. थाना क्षेत्र के तियरा बाजार स्थित अमित कुमार चौबे के अल्युमिनियम दुकान से अज्ञात चोरों ने 70 हजार रुपये नकद व पूजा के झोली में रखा गया पांच चांदी के सिक्के की चोरी कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम यह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए.देर रात सुनसान होने के बाद अज्ञात चोरों ने उनके दुकान के ऊपर लगे एस्बेस्टस को तोड़कर आसानी से प्रवेश कर लॉकर में रखे गए नगदी एवं पूजा के झोली में रखे गए चांदी के सिक्के की चोरी कर लिया. शनिवार की सुबह 8:00 बजे जब यह अपनी दुकान पर गए तो दुकान के काउंटर का लॉकर टूटा देख आश्चर्य में पड़ गया. उसमें रखे गए नगदी एवं झोले में रखा गया सिक्का गायब था.जिस बात की चर्चा होते ही वहां आसपास के दुकानदारों की भीड़ लग गयी. लोगों ने बताया कि एक बार फिर चोरों का मनोबल बढ़ गया है. इससे पहले तियरा बाजार में कई दुकानों से लाखों की चोरी हुई है. जिस मामले में पीड़ित अमित कुमार चौबे ने लिखित आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस चोरी के आरोप में तियरा गांव से ही किसी एक युवक को चोरी के शक में पड़कर ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है.थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि दुकान में चोरी हुई है.जिस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस युवक को शक के आधार पर लोगों ने पकड़कर मारपीट किया है. जिसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel