28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1. पेज वन के लिए प्रस्तावित

1. पेज वन के लिए प्रस्तावित पिकअप ने बाइक सवार को कुचला, मौत-चौसा मोहनियां मुख्य मार्ग पर के सिकरौल गांव के पास हादसा-दूसरा सवार ग’भीर रूप से घायल, बनारस रेफर-पांच घंटे तक ग्रामीणों ने की सड़क जाम-मुआवजे के आश्वासन के बाद हटा जाम- बक्सर एसडीओ व डीएसपी ने किया घटना स्थल का दौराफोटो-9-चौसा में सड़क […]

1. पेज वन के लिए प्रस्तावित पिकअप ने बाइक सवार को कुचला, मौत-चौसा मोहनियां मुख्य मार्ग पर के सिकरौल गांव के पास हादसा-दूसरा सवार ग’भीर रूप से घायल, बनारस रेफर-पांच घंटे तक ग्रामीणों ने की सड़क जाम-मुआवजे के आश्वासन के बाद हटा जाम- बक्सर एसडीओ व डीएसपी ने किया घटना स्थल का दौराफोटो-9-चौसा में सड़क जाम करते ग्रामीणफोटो-10-जामकरने वालोन को समझाते अधिकारीचौसा. चौसा-मोहनियां मुख्य मार्ग के राजपुर थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव के पास गुरूवार को अपराह्न अनियंत्रित पिकअप ने बाइक पर सवार एक युवक को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको स्थानीय ग्रामीणों ने ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक ईलाज के बाद बीएचयू रेफर कर दिया. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जान कर दी जिससे करीब पांच घंटे तक यातायात ठप पड़ा रहा.बक्सर एसडीओ गौतम कुमार व डीएसपी शैशव यादव ने जाकर जाम हटवाने में प्रशासनिक पहल की. जानकारी के अनुसार चौसा प्रखंड स्थित राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव के निवासी सत्येंद्र राय का 20 वर्षीय पुत्र अंकित राय उर्फ सोनू राय और वशिष्ठ चौरिसया का 22 वर्षीय पुत्र संदीप चौरिसया बाईक से चौसा गैस एजेंसी से सिलिंडर लेकर अपने गांव डिहरी जा रहे थे. चौसा मोहनिया मार्ग पर सिकरौल गांव के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वाहन ने धक्का मार दिया जिससे दोनों बाइक सवार सडक पर गिर गए जिसमें अंकित राय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और संदीप बुरी तरह से घायल होकर सड़क के किनारे छटपटाने लगा. घटना के बाद पिकअप चालक वाहन समेत फरार हो गया. आसपास के स्थानीय लोगों ने उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां बेहतर ईलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे बीएचयू रेफर कर दिया.घटनास्थल के पास आक्र ोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए शव को सड़क के किनारे रख चौसा मोहनिया मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही चौसा बीडीओ अरविन्द कुमार सिंह अंचल गार्ड को लेकर घटनास्थल पर पंहुचकर आक्र ोशित लोगों को समझाया और मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजनों को बीस हजार रु पये की तत्काल राशि देने और सरकार के तहत जो भी लाभ दिया जा सकता है उसकी अनुशंसा करने की घोषणा के बाद जाम को हटाया जा सका.घटना के करीब 90 मिनट बाद घटनास्थल पर पहंुची राजपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया.—————————–चौसा मोहनिया मार्ग पर सिकरौल गांव के पास गुरूवार को सड़क दुर्घटना में मृत अंकित राय के पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. अपने इकलौते पुत्र की मौत की खबर सुन सत्येंद्र राय सन्न रह गया और बेसुध हालत में रोते कराहते घटनास्थल पर आया. शव देखते ही बेहोश हो गया. गांव के लोग उसे ढांढ़स बंधाते रहे. इकलौते बेटे की मौत से सत्येंद्र के बुढ़ापे का सहारा छिन गया है.डिहरी गांव में उसके घर पर भी लोगों की भीड़ लग गई. सभी कह रहे थे कि एक ही लड़का था, उसे भी भगवान उठा ले गये. अब इनका जीना मुश्किल हो गया है. 3. कैम्पस पेज के लिए एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण का निरीक्षणचौसा. चौसा एमसी कॉलेज में 30 बटालियन एनसीसी बक्सर के नेतृत्व में चल रहे दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का गुरु वार को एनसीसी निदेशालय के उप महानिरीक्षक मेजर के.ए.मुथ्थन्ना सेना मेडल के द्वारा निरिक्षण किया गया. एनसीसी कैडेटों ने उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया. इससे पहले महर्षि च्यवन महाविद्यालय के सभागार भवन में कालेज के द्वारा एक समारोह आयोजित कर एनसीसी के उप महानिरीक्षक मुथ्थन्ना को सम्मानित किया गया तथा कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्र म प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया. सम्मानित करने वालों में प्राचार्य प्रो.हृदयनरायण चौबे, दिनेश चंद्र पांडेय, अशोक कुमार आदि कॉलेज कर्मी समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल रहीं.4. कैंपस पेज के लिए पीजी ओल्ड कोर्स की परीक्षा आज से-बक्सर जिले के 39 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा-महंत महिला कॉलेज आरा में होगी परीक्षा बक्सर. पीजी ओल्ड कोर्स की परीक्षा आरा के महंत महिला कॉलेज केंद्र पर 18 दिसंबर से होगी. इसके लिए बक्सर जिले के सभी छात्र-छात्रा तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. यह परीक्षा 23 दिसंबर तक चलेगी. जिसमें बक्सर जिले के 39 छात्र-छात्राएं शामिल हो रही हैं. यह जानकारी देते हुए एमवी कॉलेज के प्राचार्य नवीन कुमार ने बताया कि सत्र 2013-15 के लिए सेमेस्टर वन की परीक्षा में 24 छात्र-छात्रा और सत्र 2013-15 के लिए सेमेस्टर टू की परीक्षा में 15 छात्र-छात्रा शामिल हो रही हैं. इस परीक्षा के लिए छात्र काफी दिनों से परेशान थे. ज्ञात हो कि एमवी कॉलेज में पीजी कोर्स में सिर्फ चार विषयों की परीक्षा होती है.जिसमें इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, मनोविज्ञान और हिंदी विषय की ही पढ़ाई होती है. अन्य विषयों की पढ़ाई पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आरा जाकर पढ़ना पड़ता है. जिसके कारण काफी परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें