गेसिंग के अड्डे पर छापा, एक गिरफ्तारगिर सकती है कई धंधेबाजों पर गाजडुमरांव़ बुधवार को नगर पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे लाटरी गेसिंग के अड्डोंं पर छापेमारी की़ छापेमारी के दौरान स्टेशन रोड निवासी बिरजू मियां को रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ पुलिस के इस अभियान से गेसिंगबाजों के बीच हड़कंप मच गया है़ सूत्रों के अनुसार पकड़े गये गेसिंगबाज ने कई मुहल्लों में हो रहे गेसिंग के धंधे व धंधेबाजों का नाम उगला है़ जिससे पुलिस के लिए आसान हो गया़ थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि डुमरांव में लाटरी-गेसिंग व जुआ के अड्डों पर छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा़ इस धंधे में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा़ गौरतलब हो कि प्रभात खबर में गेसिंग के धंधे को लेकर कई बार प्रमुखता से प्रकाशित किया था़ खबर के बाद पुलिस ने सक्रिय होकर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. 3. मनरेगा के पौधारोपण में फर्जी निकासी- जांच के बाद हुआ खुलासा- 4 लाख 62 हजार 600 सौ की होगी वसूलीडुमरांव़ प्रखंड के सोवां पंचायत में वर्ष 2013-14 के मनरेगा योजना के तहत पौधारोपण को लेेकर फर्जी निकासी का मामला प्रकाश में आया है़ ग्रामीणों द्वारा डीएम को सौंपे गए. ज्ञापन के बाद डीडीसी व डीआरडीए ने इस मामले की जांच की गयी़ जांच के बाद पौधारोपण केवल कागजों पर ही पाया गया़ इस आलोक में जिलाधिकारी रमण कुमार ने सोवां के मुखिया व अभियंता से 4 लाख 62 हजार 600 सौ रूपये की राशि वसूली करने व राशि नहीं देने पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है़ डीएम के आदेश के बाद मनरेगा से जूड़े योजनाओं को लेकर प्रखंड के तमाम मुखिया के बीच हड़कंप मच गया है़
गेसिंग के अड्डे पर छापा, एक गिरफ्तार
गेसिंग के अड्डे पर छापा, एक गिरफ्तारगिर सकती है कई धंधेबाजों पर गाजडुमरांव़ बुधवार को नगर पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे लाटरी गेसिंग के अड्डोंं पर छापेमारी की़ छापेमारी के दौरान स्टेशन रोड निवासी बिरजू मियां को रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ पुलिस के इस अभियान से गेसिंगबाजों के बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement