बक्सर :नाथ बाबा घाट पर दो मनचले युवकों को नगर थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है.खाली ऑटो नहर में पलटा :
11 नंबर लख के पास एक खाली ऑटो नहर में पलट गया. गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर था, जिसको कई जगह खरोच आ गयी. बाद में ऑटो को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला.
दलित बस्तियों में कोहरे की मार
दलित बस्तियों में रहनेवाले लोग ठंड और कुहासे से ठिठुर गये हैं. रिक्शा, ठेला तथा गांव में घूम कर कबाड़ी खरीदनेवाले शांति नगर के लोगों की हालत बदहाल है. अलाव के सामने बैठ कर दिन रात गुजर रहे हैं़