बक्सर : गोयल धर्मशाला में आरा से शादी करने आये परिवार के दूल्हे के कमरे से चोरी गये जेवरात को पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर 24 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया और चोरी में संलिप्त 14 साल के किशोर को गिरफ्तार कर लिया. चोरी करनेवाला किशोर लड़की पक्ष की ओर से आमंत्रित था.
बरामद जेवरात नगर थाना के समीप मालखाने की पुरानी जीप से पुलिस ने बरामद किया है. नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि सीसी टीवी फुटेज के आधार पर 14 वर्षीय आदित्य कुमार केसरी पिता बैजनाथ प्रसाद केसरी को गोला घाट के समीप स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उसके बताये स्थान से जेवरात भी बरामद हो गया. चोरी के बाद आदित्य ने जेवर को नगर थाना के पास खड़ी मालखाने की पुरानी जीप में छुपा कर रख दिया था, जिसे सुरक्षित बरामद कर लिया गया.