बक्सर, कोर्ट : पिछले दिनों दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार कर अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिन्हा को जख्मी कर दिया था. इस घटना के विरोध में व अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर व्यवहार न्यायालय बक्सर के अधिवक्ताओं ने एक मौन जुलूस सोमवार को निकाला. जुलूस में दो सौ से ज्यादा अधिवक्ता शामिल थे.
जुलूस दोपहर लगभग एक बजे व्यवहार न्यायालय से निकाला गया, जो स्टेशन रोड होते हुए आदर्श थाना में मांग पत्र देने के साथ समाप्त हुआ. मांग पत्र की एक प्रति जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भी निर्गत की गयी है. थाना पहुंचने के बाद अधिवक्ताओं ने पुलिस से तत्काल अभियुक्त को गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि दो दिसंबर तक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पुलिस ने यह भी बताया कि अभियुक्त के घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई चल रही है तथा जल्द ही कुर्की-जब्ती भी किया जायेगा. इस संबंध में बार के महासचिव गणेश ठाकुर ने बताया कि पीडि़त अधिवक्ता को हर संभव मदद दी जायेगी. जुलूस में अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा, शशि कांत उपाध्याय, रामनाथ ठाकुर, शैलेश कुमार दुबे, विनोद सिंह, महेंद्र चौबे, पप्पू पांडेय, संतोष कुमार सिन्हा आदि शामिल थे.

