बक्सर : बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार को अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक, शिक्षक व शिक्षिकाओं का सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन हुआ. अध्यक्षता पेंशनर समाज के संरक्षक गणेश उपाध्याय व संचालन साहित्यकार शिव बहादुर प्रीतम ने किया.
वहीं प्रधानाध्यापक विश्वामित्र पांडेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक देश की रीढ़ है, जो नयी पीढ़ी को शिक्षित कर राष्ट्र के बेहतर भविष्य के लिए तैयार करते हैं. कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक रेवती रमण पाठक, पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक गोधन पांडेय, वरीय शिक्षिका मनोरमा राय व शिक्षिका पार्वती राय को शॉल व कलम देकर सम्मानित किया गया.
विद्यालय की छात्र पम्मी ने भी अपने शिक्षकों के सम्मान में अपने उद्गार व्यक्त की. धन्यवाद ज्ञापन मुकतेश्वर कुमार ने किया. मौके पर शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राय, दीपनारायण सिंह, प्रधानाध्यापिका विनीता पाल, शशि बाला, रामबचन राम, अशोक कुमार, मनोज कुमार, पुष्पा तिवारी, आशा पांडेय, हींगमणी, विनोद पाल आदि उपस्थित थे. वहीं, कार्यक्रम को सफल बनाने में परशुराम कुंवर, भरत राउत, विकास कुमार, रामाधार राउत, पार्वती देवी, संतोष कुमार, हरेराम सिंह आदि सक्रिय थे.