Advertisement
शराब दुकान ध्वस्त कर किया हंगामा
चक्की ओपी प्रभारी को एसपी ने किया निलंबित चक्की : स्थानीय थाना क्षेत्र के भरियार बाजार स्थित सरकारी लाइसेंसी शराब दुकान को वहां से हटाने को लेकर स्थानीय महिलाओं द्वारा उग्र प्रदर्शन व दुकान में घुस कर तोड़-फोड़ की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार भरियार बाजार में काफी समय से लाइसेंसी शराब दुकान स्थित है, […]
चक्की ओपी प्रभारी को एसपी ने किया निलंबित
चक्की : स्थानीय थाना क्षेत्र के भरियार बाजार स्थित सरकारी लाइसेंसी शराब दुकान को वहां से हटाने को लेकर स्थानीय महिलाओं द्वारा उग्र प्रदर्शन व दुकान में घुस कर तोड़-फोड़ की गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरियार बाजार में काफी समय से लाइसेंसी शराब दुकान स्थित है, जिसकी वजह से शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है. इस दुकान को वहां से हटाने की मांग प्रबुद्धजनों द्वारा काफी अरसे की जा रही थी, लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं तक न रेंगी. प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न होते देख गुरुवार को महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया तथा वे उग्र हो गयीं और विरोध-प्रदर्शन व नारेबाजी करने लगीं. महिलाओं का उग्र रूप देख कर लाइसेंसी दुकानदार भी दुकान छोड़ कर भाग खड़े हुए. इसके बाद महिलाओं ने दुकान में घुस कर तोड़-फोड़ की.
स्थिति बेकाबू होते देख बीडीओ व अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे,लेकिन इन्हें भी महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशित महिलाओं द्वारा जिलाधिकारी को बुलाने व चक्की ओपी प्रभारी हृदयानंद राम को तत्काल हटाने की मांग की जा रही थी.बाद में किसी तरह एसडीओ तथा पुलिस कप्तान ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझा-बुझा कर शांत कराया व ओपी प्रभारी हृदयानंद राम को तत्काल निलंबित कर दिया.
चौगाई : स्थानीय प्रखंड के मुरार गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री को रोकने के लिए मुरार गांव के लोगों ने एक बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि इस गांव में थाना है फिर भी शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है. गांव में आठ जगहों पर शराब का बिक्री हो रहा है.
पान की गुमटी से लेकर किराना दुकानों पर अवैध रूप से बिक्री किया जा रही है. फिर भी प्रशासन मौन है. प्रशासन ये सभी बातें जानते हुए अवैध रूप से शराब की बिक्री रोकने में असमर्थ है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर अवैध शराब की बिक्री को प्रशासन नहीं रोकता है, तो विवश होकर हम सभी ग्रामीण आंदोलन करेंगे, जिसका जिम्मेवार मुरार पुलिस होगी.
ग्रामीणों ने कहा कि सुबह से लेकर शाम तक चौक पर शाराबियों की भीड़ लगी रहती है, जिससे महिलाएं व छात्रों को कहीं भी आने-जाने में परेशानी हो रही है. यहीं नहीं अवैध रूप से बिक रहे शराब के कारण छोटे-छोटे बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है. इस संबंध में ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत मुरार थाने में की. बैठक में रमेश पांडेय, पुरुषोत्तम तिवारी,पारस धोबी,संतोष शर्मा,संजय कुमार आदि लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement