नियोजन मेला : 2349 आये आवेदन, 16 कंपनियों ने दूर की बेरोजगारी
Advertisement
1102 बेरोजगारों को ऑन स्पॉट मिली नौकरी
नियोजन मेला : 2349 आये आवेदन, 16 कंपनियों ने दूर की बेरोजगारी बक्सर : रोजगार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वावधान में बक्सर आइटीआइ मैदान में एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन हुआ. नियोजन को लेकर कुल 16 कंपनियां पहुंची थीं, जिनमें करीब चार हजार रिक्तियां थीं. इन रिक्तियों […]
बक्सर : रोजगार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वावधान में बक्सर आइटीआइ मैदान में एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन हुआ. नियोजन को लेकर कुल 16 कंपनियां पहुंची थीं, जिनमें करीब चार हजार रिक्तियां थीं.
इन रिक्तियों के विरुद्ध 23 सौ 49 आवेदकों ने आवेदन दिया, जिसमें से विभिन्न कंपनियों ने 1102 आवेदकों का चयन ऑन द स्पॉट किया. शेष 1247 आवेदकों का चयन बाद में नियोजकों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा. नौकरी के लिए नियोजन स्थल पर काफी संख्या में बेरोजगार युवकों की भीड़ जुटी थी.
सुबह से ही मेला में भाग लेने के लिए आवेदक पहुंच गये थे. नियोजन के लिए नियोजकों द्वारा अलग-अलग 16 काउंटर बने हुए थे, जिस पर हर आवेदक अपनी योग्यता के अनुसार नियोजन के लिए आवेदन जमा कर रहा था.शाम चार बजे तक नियोजन के लिए आवेदन जमा का काम चला. पूरे कार्यक्रम की देखरेख जिला नियोजन पदाधिकारी अमृता कुमारी ने की. इस अवसर पर कर्मचारी श्रीराम प्रकाश सिंह, तिरूपतिनाथ शर्मा, अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं दीनानाथ राम समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement