28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन भर लटका रहा ताला

कोई भी कर्मचारी व अधिकारी नहीं घुसे कैंपस के अंदर त्नमहाराजा विधि कॉलेज के एलएलबी सत्र 2009-12 के पार्ट थ्री के छात्रों में उबाल आरा . रिजल्ट प्रकाशन की मांग को लेकर महाराजा विधि कॉलेज के एलएलबी सत्र 2009-12 पार्ट थ्री के छात्रों ने शनिवार को विश्वविद्यालय खुलते ही शेरशाह प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार […]

कोई भी कर्मचारी व अधिकारी नहीं घुसे कैंपस के अंदर

त्नमहाराजा विधि कॉलेज के एलएलबी सत्र 2009-12 के पार्ट थ्री के छात्रों में उबाल

आरा . रिजल्ट प्रकाशन की मांग को लेकर महाराजा विधि कॉलेज के एलएलबी सत्र 2009-12 पार्ट थ्री के छात्रों ने शनिवार को विश्वविद्यालय खुलते ही शेरशाह प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. इस कारण कोई भी कर्मचारी व अधिकारी अंदर नहीं प्रवेश कर सके. कर्मचारी परिसर में ही दोपहर तक घूमते नजर आये, जबकि अधिकारी अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गये. लॉ के छात्रों ने ताला बंद कर एक-दो घंटे विवि में डेरा जमाये रखा. इसके बाद वे भी अपने घरों की ओर से प्रस्थान कर गये. इस पूरे घटनाक्रम से अगर किसी को परेशानी हुई, तो वे थे छात्र. सासाराम, भभुआ, बक्सर व मुख्यालय के कई कॉलेजों से वैसे छात्र, जिन्हें मूल प्रमाणपत्र, माइग्रेशन व अन्य प्रमाणपत्र लेने थे, वे पूरे दिन विवि का चक्कर काटते दिखे. बता दें कि रिजल्ट प्रकाशन की मांग को लेकर लॉ के छात्र कई दिनों से विवि में प्रदर्शन कर कामकाज को ठप करा रहे हैं. गौरतलब हो कि शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति से लेकर क ई अधिकारी राजभवन में आयोजित सेमिनार में हिस्सा लेने गये हुए हैं. इस कारण वैसे कोई सक्षम अधिकारी छात्रों से बात करने व ताला खोलवाने में हिम्मत नहीं जुटा सका.

चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का अनशन समाप्त

वरदी आपूर्ति की मांग को लेकर अनशन पर बैठे विश्वविद्यालय मुख्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का आमरण अनशन शुक्रवार की देर शाम को ही समाप्त हो गया. आमरण अनशन पर बैठे बिहारी सिंह ने कहा कि कुलसचिव द्वारा मांगों को पूरा करने के लिए तीन दिनों का आश्वासन दिया गया है. इसके बाद कर्मचारियों ने अनशन समाप्त कर दिया. अगर तीनों के बाद वरदी आपूर्ति से संबंधित संचिका का निष्पादन नहीं होता है और वरदी की आपूर्ति नहीं होती है तो पुन: अनशन प्रारंभ किया जायेगा.

आइटी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग : कबीर

एसआरएम इंफोटेक केजी रोड में इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का दैनिक जीवन में महत्व विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में आइटी के दैनिक जीवन के महत्व के बारे में वक्ताओं ने अपनी बातों को रखा. संस्थान के निदेशक आइके सिंह ने कहा कि आज की व्यस्त दिनचर्या में यदि आगे बढ़ना होगा तो आइटी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. एक छोटी-सी जरूरत को पूरा करने के लिए आइटी पर ही निर्भर होकर कार्य संपादित किया जा सकता है.

उन्होंने मोबाइल, इंटर नेट की विभिन्न कार्यप्रणाली आइटी गजट तथा आधुनिकतम तकनीक पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसके दूसरे महत्व को रेखांकित किया. एसआरएम चेन्नई के क्षेत्रीय प्रतिनिधि कबीर खान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आइटी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है. उन्होंने अपने संस्थान में आइटी को बेस्ट ट्रेनिंग सेंटर के रूप में विकसित करने की बात कही.

इस मौके पर ट्रेनिंग फैक ल्टी शिवशंकर सिंह ने कहा कि आइटी जीवन का पर्याय बन चुका है. इस अवसर पर दिलीप कुमार, दीपक कुमार, अजय कुमार, कुलभूषण, अंजली, स्वाति कुमारी, किरण, अनुराधा सहित छात्र व शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें