सिमरी (बक्सर): प्रखंड के दुधीपट्टी वार्ड नंबर 13 में नौ सृजित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका बहाली को लेकर शनिवार को आयोजित आमसभा में ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया सीडीपीओ का घेराव कर लिया. किसी तरह सीडीपीओ आमसभा से बाहर निकलने में सफल हुई.
दुधीपट्टी गल्र्स हाइस्कूल में आयोजित आमसभा को हंगामे के कारण सीडीपीओ ने स्थगित कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दुधीपट्टी वार्ड संख्या 13 की सेविका बहाली को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया था. आमसभा में सीडीपीओ मीरा मिश्र व पर्यवेक्षिका सहित ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका के लिए अतिपिछड़ा वर्ग की महिला का चयन होना था, लेकिन बाद में मैपिंग के बाद सेविका का पद सामान्य वर्ग के लिए कर दिया गया. आमसभा में पहुंचते ही ग्रामीण अतिपिछड़ा व सामान्य वर्ग के मुद्दे को लेकर हंगामा करने लगे. ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में सीडीपीओ का घेराव कर लिया और काफी देर तक उन्हें कैंपस से बाहर नहीं निकलने दिया. काफी मान-मनौव्वल के बाद ग्रामीणों ने सीडीपीओ को घेराबंदी से मुक्त किया.
लगभग एक घंटे तक विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. सीडीपीओ मीरा मिश्र ने हंगामा व घेराव की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रामीणों के आक्रोश के कारण बहाली को फिलहाल स्थगित कर दिया गया.