Advertisement
सीबीएसइ 12 वीं के रिजल्ट में दर्जनों छात्र-छात्राएं 95 फीसदी अंक से पास
सीबीएसइ के रिजल्ट में सभी स्कूलों ने किया बेहतर, देर शाम तक साइबर कैफे में उमड़ी रही भीड़ बक्सर : सीबीएसइ बोर्ड के 12 वीं के रिजल्ट में बक्सर जिले के कई छात्रों ने 95 फीसदी से ऊपर अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. डीएवी स्कूल के पांच छात्रों ने 90 फीसदी से […]
सीबीएसइ के रिजल्ट में सभी स्कूलों ने किया बेहतर, देर शाम तक साइबर कैफे में उमड़ी रही भीड़
बक्सर : सीबीएसइ बोर्ड के 12 वीं के रिजल्ट में बक्सर जिले के कई छात्रों ने 95 फीसदी से ऊपर अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. डीएवी स्कूल के पांच छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किये हैं, जिसमें श्रुति कुमारी 95.4 अंक लाकर डीएवी स्कूल की टॉपर बन गयी है. जबकि फाउंडेशन स्कूल के 52 छात्र-छात्राओं ने 12 वीं कक्षा की परीक्षा दी थी, जिसमें से दो छात्रों को छोड़ कर सभी छात्रों ने बेहतर अंक हासिल किया है.
इस स्कूल के छह छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किये हैं. वहीं, कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के देवेंद्र ने 93.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का टॉपर बनने का गौरव पाया है. निहारिका मित्तल 92.2 प्रतिशत लाकर दूसरा और तनुजा कश्यप 85.2 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पांडेय की बेटी प्रिया पांडेय ने जो पांडेयपट्टी की रहनेवाली है ने 92.4 प्रतिशत अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया है.
डीएवी स्कूल की ओर से साधारण परिवार में जन्मी श्रुति कुमारी के पिता एक संगीत के शिक्षक हैं. जबकि मां गृहिणी हैं और दोनों ने इसे पढ़ने में प्रोत्साहित किया है. दसवीं की परीक्षा में भी श्रुति ने दस सीजीपीए लाकर गौरव हासिल किया था. विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने सफल बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए आगे बढ़ने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है.
डीएवी के विकास कुमार वर्मा ने 94 प्रतिशत, प्रशांत कुमार राय ने 93.8 प्रतिशत, अभिनय त्रिपाठी ने 92.4 प्रतिशत और प्रिंस कुमार ने 92.2 प्रतिशत अंक लाकर डीएवी के छात्रों में अपनी गरिमा बढ़ा ली है. डीएवी से 51 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 44 छात्रों ने पास किया है.
फाउंडेशन स्कूल की दीप्ति दुबे ने 95 फीसदी, प्रीति कुमारी ने 94 फीसदी, कुमारी छाया ने 94 फीसदी, आलिया फातिमा ने 93 फीसदी, रविकांत ने 91 फीसदी तथा श्वाती श्रीवास्तव ने 91 फीसदी और विमलेश कुमार ने 88 फीसदी अंक लाकर स्कूल में बेहतर किया है.पास छात्रों में अधिकांश छात्रों ने 75 से अधिक अंक हासिल किये हैं. पिछले साल करीब 20 बच्चों ने 92 फीसदी अंक अजिर्त किया था.
कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने भी इस बार बेहतर अंक हासिल किया है. अंगरेजी विषय में निहारिका मित्तल ने 95 फीसदी अंक हासिल किया है. जबकि देवेंद्र ने गणित में 98 अंक और भौतिकी में 95 अंक लेकर बेहतर किया है. इसके अतिरिक्त कीर्ति राज, दीपा पांडेय, शिवम चौबे, तनुजा कश्यप तथा आदित्य राज सिंह ने काफी अच्छा अंक लाकर स्कूल का मान बढ़ाया है.
स्कूल के 25 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है. विद्यालय के निदेशक मोहन चौबे व विद्यालय के प्रधान एमके चौबे, उप प्रधानाचार्य केके ओझा तथा शिक्षक रीता सिंह, आरएस गुप्ता, हेमंत दुबे आदि ने सफल बच्चों को बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement