बक्सर. बाढ़ राहत वितरण में मुखिया द्वारा भेदभाव किये जाने से नाराज पांडेयपट्टी के ग्रामीणों ने गुरुवार को परिसदन में अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष सह विधायक सुबोध राय का घेराव कर विरोध दर्ज किया. कौमी एकता दल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष का घेराव किया व राहत वितरण में भेदभाव को लेकर नारेबाजी की. ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक श्री राय ने तत्काल एसडीओ अवधेश आनंद को बुलाया. इसके बाद विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं की जांच कर निराकरण किया जायेगा. विधायक श्री राय एवं एसडीओ अवधेश आनंद के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने घेराव कार्यक्रम को स्थगित किया. घेराव का नेतृत्व कौमी एकता दल के जिलाध्यक्ष रिंकू यादव ने किया. श्री यादव ने बताया कि पांडेयपट्टी के मुखिया के व्यवहार से ग्रामीण त्रस्त हैं. बाढ़ राहत सामग्री वितरण में मनमानी की जा रही है, जिसके कारण ग्रामीणों ने अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष का घेराव कर अपना पक्ष रखा. अध्यक्ष ने आश्वस्त किया है कि उनकी समस्याओं को दूर किया जायेगा. दल के शाहाबाद प्रभारी मदन पासवान ने कहा कि प्रशासन जिले भर में बाढ़पीडितों को मदद करने में नाकाम साबित हो रहा है. अगर प्रशासन सही तरीके से राहत सामग्री वितरण नहीं करता है, तो दल आंदोलन का मार्ग अख्तियार करेगा. घेराव के दौरान सरपंच संजय कुमार यादव, विकास वर्मा, प्रेमा देवी, सुनील मिश्र, स्ांतोष सिंह, वार्ड सदस्य मंजू देवी, रीता देवी, आशा देवी, वार्ड सदस्य हाफीक अंसारी, अखिलेश चौधरी, दीपनारायण यादव, राजकुमार कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, भरत सिंह, सियाराम, सुरेंद्र कुमार, वीर बहादुर यादव, जयप्रकाश ठाकुर, खेदू यादव, अजरुन सिंह, कन्हैया मिश्र, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, ओमप्रकाश यादव, सुगंध राय, कैलाश चौधरी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अनुश्रवण समिति अध्यक्ष को घेरा
बक्सर. बाढ़ राहत वितरण में मुखिया द्वारा भेदभाव किये जाने से नाराज पांडेयपट्टी के ग्रामीणों ने गुरुवार को परिसदन में अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष सह विधायक सुबोध राय का घेराव कर विरोध दर्ज किया. कौमी एकता दल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष का घेराव किया व राहत वितरण में भेदभाव को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement