Advertisement
शिक्षा से वंचित हैं पसमांदा समाज के नौनिहाल
डुमरांव : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 स्थित चिकटोली मुहल्ले में अब तक आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खुलने से पसमांदा समाज के नौनिहाल बच्चे शिक्षा से वंचित हैं. आठ सौ 46 आबादीवाले इस मुहल्ले में तीन सौ 60 पसमांदा समाज के लोग निवास करते हैं. यहां रहनेवाले मुसलिम समुदाय के लोग अपने बच्चों के […]
डुमरांव : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 स्थित चिकटोली मुहल्ले में अब तक आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खुलने से पसमांदा समाज के नौनिहाल बच्चे शिक्षा से वंचित हैं.
आठ सौ 46 आबादीवाले इस मुहल्ले में तीन सौ 60 पसमांदा समाज के लोग निवास करते हैं. यहां रहनेवाले मुसलिम समुदाय के लोग अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जागृत हो गये हैं. बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए मुहल्ले में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग बाल विकास परियोजना कार्यालय से पिछले पांच वर्षो से कर रहे हैं,
लेकिन अब तक केंद्र नहीं खुला है. मुहल्ले के मुस्ताक कुरैशी, नौशाद कुरैशी, आइसा खातून, इरशाद कुरैशी, कल्लू कुरैशी, जायसा खातून, मुबीना खातून आदि बताते हैं कि आंगनबाड़ी केंद्र के अभाव में पांच वर्ष के नीचे के बच्चे शिक्षा से दूर, तो हैं ही, सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित हैं. ऐसी स्थिति में बच्चे पूरे दिन गलियों में खेल कर समय बिता रहे हैं. वहीं, इस बाबत सीडीपीओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चिक टोली में आंगनबाड़ी केंद्र को लेकर तब्बसुम खातून व नजमा खातून का आवेदन आया है, लेकिन बहाली की प्रक्रिया लंबित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement