Advertisement
शरारती तत्वों के मंसूबे पर फिरा पानी
डुमरांव़ : सोमवार की देर रात राज गोला गेट समीप रामनवमी के दौरान लगाये गये ध्वज के गायब होने के बाद एक गुट के लोग स्थल पर जुटने लगे. देखते-ही-देखते लोग आक्रोशित हो गये और कुछ लोग दूसरे गुट के खिलाफ नारेबाजी करने पर उतारू हो गये. घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव के थानाध्यक्ष […]
डुमरांव़ : सोमवार की देर रात राज गोला गेट समीप रामनवमी के दौरान लगाये गये ध्वज के गायब होने के बाद एक गुट के लोग स्थल पर जुटने लगे. देखते-ही-देखते लोग आक्रोशित हो गये और कुछ लोग दूसरे गुट के खिलाफ नारेबाजी करने पर उतारू हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव के थानाध्यक्ष राघव दयाल दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया़ घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गयी़ और अमंडल के सातों थानों को तलब किया़ रात्रि पहर गोला रोड सहित अन्य चौक-चौराहे पुलिस छावनी में तब्दील रहा़ वहीं, शरारती तत्वों के मंसूबे पर पानी फिर गया़
क्या है मामला : रामनवमी पर्व के उत्सव पर भव्य शोभा यात्र के पूर्व बजरंग दल द्वारा शहर के दर्जन भर जगहों पर केसरिया ध्वज लगाया जाता है़ सोमवार को राजगोला गेट के समीप लगाये गये ध्वज के गायब होने से एक गुट के लोगों के बीच आक्रोश उमड़ पड़ा और इसी मामले को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया़
दोनों समुदाय के लोगों ने की निंदा : इस मामले को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक आहूत की गयी. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने इस घटना में शामिल तत्वों पर कारवाई करते हुए इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है़ बैठक की अध्यक्षता डीसीएलआर अजीत कुमार ने की शांति समिति के बैठक में शामिल सत्य नारायण प्रसाद, नसीम खा, भरत मिश्र, दिनेश सिंह, इसराइल खां, डा. अलीम हासमी, गुप्तेश्वर प्रसाद गुरुजी, मनोज केसरी, धीरज कुमार, ब्रम्हा ठाकुर, दशरथ विद्यार्थी, चुनमुन प्रसाद वर्मा सहित अन्य सदस्यों ने कहा कि हर हाल में एकता व भाइचारा का माहौल कायम रहेगा़ किसी भी परिस्थति में माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जायेगा़
मुस्तैदी से निबटेगा प्रशासन : प्रशासनिक अधिकारियों ने समिति के सदस्यों को भरोसा दिलाया की इस मामले में पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से निबटेगा प्रशासन. हालांकि इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है़ प्रशासनिक अधिकारियों ने बक्सर डीएसपी सुनील कुमार इंस्पेक्टर जीडी तिवारी,अंचलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार,थानाध्यक्ष राघव दयाल के अलावे नावानगर ,मुरार, सिमरी के उपपस्थित थ़े
कार्यक्रम के बाद हटाने होगे बैनर व झंडे
प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि किसी भी धार्मिक व राजनैतिक कार्यक्रम के बाद शहर में जगह-जगह लगे झंडे, बैनर व पोस्टर स्वत: हटा लेना चाहिए़ इसके लिए नगर पालिका एक्ट के तहत नगर परिषद के कार्यपालक को अधिकृत किया गया है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement