23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक दुर्घटना में एक और मौत

सोमवार की रात बाइक चालक ने डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर स्कॉर्पियों में मारी थी टक्कर डुमरांव/चौगाईं : सोमवार की देर रात डुमरांव-बिक्रमगंज पथ स्थित टेढ़की पुल के पास बाइक एवं स्कॉर्पियों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर में बाइक पर सवार तीन लोगों में चौगाईं के दक्षिण पट्टी निवासी छेदी भट के पुत्र गुलाब हुसैन […]

सोमवार की रात बाइक चालक ने डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर स्कॉर्पियों में मारी थी टक्कर
डुमरांव/चौगाईं : सोमवार की देर रात डुमरांव-बिक्रमगंज पथ स्थित टेढ़की पुल के पास बाइक एवं स्कॉर्पियों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर में बाइक पर सवार तीन लोगों में चौगाईं के दक्षिण पट्टी निवासी छेदी भट के पुत्र गुलाब हुसैन उर्फ ठकठेन उर्फ छोटू की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं, डुभकी गांव निवासी भरत यादव के पुत्र अवधेश यादव की मौत बक्सर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी.
जबकि गंभीर रूप से घायल बगेन थाना क्षेत्र के बरूआ गांव निवासी राजकुमार के पुत्र राजू कुमार का इलाज बनारस के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. मौत की खबर चौगाईं व डुभकी गांव के परिजनों को जैसे ही मिली उनके घरों में मातम छा गया और परिजन रोते-बिलखते बक्सर सदर अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसर चौगाईं निवासी मृतक गुलाब हुसैन उर्फ ठकठेन अपराधी प्रवृत्ति का था, जो कुछ ही दिन पहले जेल से रिहा होकर बाहर आया था. इस मामले को लेकर पुलिस फाइलों को खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि स्कॉर्पियों चौगाईं निवासी इंकू यादव की है. जबकि बाइक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. दोनों वाहन पुलिस के कब्जे में है.
मां को देखने आया था अवधेश
प्रखंड के डुभकी गांव निवासी मृतक अवधेश यादव 14 मार्च को बीमारी से पीड़ित अपनी मां सुमगिया देवी को देखने घर आया था. परिजन बताते हैं कि मृतक अहमदाबाद के एक निजी कंपनी में कार्य करता था. ग्रामीण बताते हैं कि यह परिवार भूमिहीन व गरीब तबके का है.
इंदिरा आवास योजना के मिली राशि से एक छोटा सा मकान बनाकर परिजन गुजर बसर करते हैं. मृतक घर का कमाउ पुत्र था. जबकि एक छोटा भाई सुनोज यादव घर पर रहता है. मृतक की चार बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. अवधेश की मौत के बाद परिजनों के घर सहित गांव में सन्नाटा छाया है.
हाल ही में छोटू जेल से निकला था : चौगाईं गांव निवासी छेदी भट के पुत्र गुलाब हुसैन उर्फ छोटू गांव में ठकठेन के नाम से जाना जाता था. 20 दिनों पहले ही रेल डकैती में झारखंड के डाल्टेनगंज जेल से छूट कर गांव आया था. वह आये दिन पॉकेटमारी में लिप्त रहता था. गरीब परिवार में पैदा हुए ठकठेन की बचपन में ही पॉकेटमारी की लत लग गयी थी और धीरे-धीरे अपनी कमाई का जरिया पॉकेटमारी को ही बना लिया था. ठकठेन की मां मजदूरी करके अपना घर चलाती हैं. वहीं, उसके पिता छेदी भठ शादी-विवाह के मौके पर अपना करतब दिखा कर घर का खरचा चलाते हैं.
राजू बनारस में इलाजरत : बगेन थाना क्षेत्र के बरूआ गांव निवासी राजकुमार के पुत्र राजू कुमार इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी है. इलाज बनारस के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें