ब्रह्मपुर(बक्सर) : बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के प्रसिद्ध पुष्पकरणी तालाब में पूजा करने गया युवक स्नान करने के दौरान डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, भोजपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव के वंशलायक सिंह अपने पुत्र व अन्य सदस्यों के साथ पूजा–अर्चना करने के लिए मंदिर में गये थे. स्नान करने के दौरान वंशलायक का 21 वर्षीय पुत्र सिंटू सिंह तालाब में डूब गया.
बताया जाता है कि युवक को मिरगी का दौरा भी आता था. डूबने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे करीब डेढ़ घंटे के बाद तालाब से निकाला. उसे चिकित्सकों के यहां ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद उसके घर पर मातम छाया हुआ है.