डुमरांव : आरा–बक्सर रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर रविवार की अहले सुबह अप हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस से नशा खिलानेवाले गिरोह के शिकार हुए दो यात्रियों को बेहोशी की हालत में उतारा गया.
दोनों यात्रियों से नशा खिलानेवालों ने 85 हजार नकद सहित एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली है. रेल कर्मियों व जीआरपी के सहयोग से कुछ घंटों बाद दोनों की बेहोशी टूटी. बेहोशी टूटने पर यात्रियों ने अपना नाम मो. कलाम अंसारी और मो. आसिफ उर्फ चिंदर बताया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोजपुर जिले के सहार गांव निवासी दोनों मवेशी व्यवसायी व्यापार के सिलसिले में बराबर बंगाल की यात्र किया करते थ़े शनिवार को पन्नागढ़ से बनारस एक्सप्रेस में सवार होकर अपने घर सहार लौट रहे थे कि रास्ते में नशा खिलानेवाले गिरोह के बदमाशों की गिरफ्त में आ गये और अपनी सारी पूंजी गंवा बैठ़े परिजनों से संपर्क करने पर बताया कि इन दोनों के पास में लाख रुपये सहित मोबाइल व घड़ी थी जो गायब है. डुमरांव से जीआरपी ने दोनों को बक्सर जीआरपी को सौंप दिया है.