डुमरांव (नगर) : थाना क्षेत्र के नेनुआ नहर लाइन के आहर से पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर हत्या कर फेंका गया विवाहिता का शव बरामद किया है. महिला का सिर गायब है और पेट में छुरा मारा हुआ है.
शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार, विवाहिता पीड़िया गांव की निवासी थी. शुक्रवार की सुबह शौच के लिए आहर की ओर गये ग्रामीणों ने देखा कि पानी में एक बोरा तैर रहा है. बोरे से गंध आने पर ग्रामीणों को उसमें शव होने का अंदेशा हुआ. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत थाने को दी.
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बोरे को बाहर निकाला गया. बोरे से युवती का सिर कटा शव मिला. युवती के पेट में भी चाकू के जख्म पाये गये. पुलिस का मानना है कि पारिवारिक कारणों से अज्ञात लोगों ने विवाहिता की गला काट कर हत्या करने के बाद पेट में भी कई वार किया था.