चौगाई (बक्सर) : प्रखंड के 40 विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. इस टीम में बीडीओ शाहिद जमाल व सीओ सिद्धनाथ शामिल हैं. टीम ने जांच अभियान शुरू कर दिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की बच्चों की मौत के बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है.
जिला पदाधिकारी ने मिड डे मील बनाने व छात्रों को परोसने के पूर्व सावधानियां बरतने की हिदायत दी है. इनमें किचेन शेड की नियमित रूप से साफ-सफाई, खाना बनाने एवं परोसे जाने वाले बरतनों की सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी है.
* मध्याह्न् भोजन पर बैठक
बक्सर : जिला फ्लैगशिप प्रोग्राम मॉनीटरिंग कमेटी की 11 प्रखंडों व दो नगर पंचायत पर्षद के अध्यक्ष तथा जिला पदाधिकारियों की आपात बैठक पीपी रोड कैंप कार्यालय में हुई. अध्यक्षता शमसूल हक हाशमी ने की.
बैठक में नगर पर्षद व पंचायत स्तर पर चल रहे मध्याह्न् भोजन व आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुई गड़बड़ियों पर चर्चा हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इन घटनाओं से अगर जिला प्रशासन सबक नहीं लेता है, तो आने वाले समय में जिला प्रशासन को किसी बड़े संकट से जूझना पड़ सकता है. मौके पर टीएन चौबे, राम जन्म सिंह यादव, डॉ उमा पांडेय, शशि पांडेय, मुन्ना तिवारी, सुनैना देवी, सैयदा बेगम, शिवजी पासवान, राजकुमार, मो. रफीक, राम दयाल राम आदि मौजूद थे.