बक्सर/चौसा: मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सूचना पर बक्सर के चौसा में भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. बिहार में शराब बंदी पूरी तरह लागू रहे, इसे लेकर शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी कार्रवाई कर रही है. मुफस्सिल थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम 6.30 बजे पुलिस को सूचना मिली की चौसा-बक्सर मार्ग पर पशु मेला के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप खड़ी है, जिस पर शराब लदी हुई है.
Advertisement
बक्सर में 5109 शीशी विदेशी शराब जब्त, चालक से पुलिस कर रही पूछताछ
बक्सर/चौसा: मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सूचना पर बक्सर के चौसा में भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. बिहार में शराब बंदी पूरी तरह लागू रहे, इसे लेकर शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी कार्रवाई कर रही है. मुफस्सिल थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम 6.30 बजे पुलिस को सूचना […]
पुलिस मौके पर पहुंचकर पिकअप को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. पिकअप को थाना पर ले जाकर जब देखा गया तो उसमें दो टीन का बड़ा बक्सा रखा हुआ था और बक्से में व उसके पीछे शराब की शीशी रखी हुयी थी, जिसकी गिनती की गयी तो 180 एमएल की 5108 पीस 919 लीटर विदेशी शराब भरा हुआ था. शराब लदी यूपी 67-टी/9028 नंबर की पिकअप को जब्त किया. चालक उमेश यादव जो औद्योगिक थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव का रहने वाला है. चालक से इस धंधे से जुड़े अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि बहुत जल्द अन्य तस्कर भी गिरफ्त में होंगे. पुलिश शराब तस्करों के खिलाफ सख्ती के साथ निपटेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement