बेगूसराय : शहर में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना की डॉ प्रियंका रेड्डी से सामूहिक दुष्कर्म एवं जलाकर मार देने के घटना के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. मंगलवार को माले जिला कार्यालय से माले कार्यकर्ताओं ने नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर नारेबाजी करते मार्च निकाला जो कचहरी रोड होते हुए कैंटीन चौक पहुंचा. मौके पर सभा का आयोजन किया गया.
Advertisement
भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च
बेगूसराय : शहर में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना की डॉ प्रियंका रेड्डी से सामूहिक दुष्कर्म एवं जलाकर मार देने के घटना के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. मंगलवार को माले जिला कार्यालय से माले कार्यकर्ताओं ने नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर नारेबाजी करते मार्च निकाला जो कचहरी रोड होते हुए कैंटीन चौक पहुंचा. मौके पर […]
अध्यक्षता भाकपा माले के नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने की .सभा में जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि सरकार बेटियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल है. पूरे देश में बेटियों की हत्या, दहेज हत्या, भ्रूण हत्या, दुष्कर्म इत्यादि घटनाएं हो रही है. ऐसे में बेटियों की सुरक्षा के लिए तमाम राजनीतिक दलों, संगठनों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए.
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने प्रियंका रेड्डी के न्याय के सवाल पर दिल्ली में संसद के समक्ष धरना पर बैठी छात्रा अनु दूबे के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. ऐसा माहौल बनाया जा रहा है मानो इन घटनाओं के लिए महिलाएं ही खुद जिम्मेदार हैं. माले नेता बैजू सिंह ने कहा कि डॉक्टर प्रियंका रेड्डी बलात्कार-हत्याकांड पर भी तुच्छ सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि बलात्कारियों का स्पीडी ट्रायल करके अविलंब सजा निर्धारित की जाये. मौके पर इसराफिल, इंद्रदेव राम,कौशल पासवान, सुरेश पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement