बक्सर : बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शहर में दिनदहाड़े आभूषण की दुकान में लूट करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही उसके निशानदेही पर छापेमारी भी कर रही है. गिरफ्तार अपराधी शहर के अमला टोली का रहने वाला धर्मेंद्र वर्मा बताया जाता है.
Advertisement
आभूषण की दुकान में लूट करनेवाला हुआ गिरफ्तार
बक्सर : बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शहर में दिनदहाड़े आभूषण की दुकान में लूट करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही उसके निशानदेही पर छापेमारी भी कर रही है. गिरफ्तार अपराधी शहर के अमला टोली का रहने वाला […]
बताया जाता है कि 23 अगस्त को शहर के बाबा नगर के रहने वाले पंकज वर्मा को एक ग्राहक ने उन्हें फोन कर दुकान पर बुलाया. इसके बाद ग्राहक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पंकज वर्मा को पिस्टल दिखाकर पकड़ लिया. इसके बाद सभी अपराधियों ने पंकज वर्मा के हाथ को टेप से बांध दिया और चेहरे को प्लास्टिक से बांध दिया.
सभी अपराधियों ने दुकान में रखे करीब एक किलो सोने के जेवरात और मोबाइल लूटकर शटर गिराकर भाग गये थे. किसी तरह से पंकज वर्मा ने अपना हाथ खोलकर दुकान को खोला. जब उसने दुकान की जांच किया तो पाया कि दुकान से एक किलो सोना गायब है. उसने तुरंत इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि शहर के अमला टोली का रहने वाला धर्मेंद्र वर्मा और उसके साथियों की इस घटना में संलिप्तता है. पुलिस ने रविवार की सुबह शहर के अमला टोली में छापेमारी कर धर्मेंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. उसके निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है.
एक गिरफ्तार
बगेनगोला. थाना क्षेत्र के कुर्थिया गांव के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कुर्थिया गांव से गिरफ्तार किये गये जगदयाल यादव पर कोर्ट का वारंट जारी था. वारंट जारी होने के बाद भी वह फरार था. जिसकी खोज बहुत दिनों से पुलिस को थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement