बक्सर : उत्पाद विभाग की पुलिस ने 24 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उसकी कुंडली खंगाल रही है. गिरफ्तार तस्कर डुमरांव का रहने वाला अजय तांतो बताया जाता है. उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर गंगा चेक पोस्ट पर जांच अभियान चलाया जा रहा था.
Advertisement
अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
बक्सर : उत्पाद विभाग की पुलिस ने 24 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उसकी कुंडली खंगाल रही है. गिरफ्तार तस्कर डुमरांव का रहने वाला अजय तांतो बताया जाता है. उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर गंगा चेक पोस्ट पर जांच अभियान चलाया जा रहा […]
इसी बीच एक यूपी की तरफ से आ रही ऑटो को रोका गया और उसकी तलाशी ली गयी तो ऑटो से 24 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. जब यात्रियों से पूछताछ किया गया तो यात्रियों ने अजय तांतों की तरफ इशारा कर बताया कि बैग उसी का है. पुलिस ने अजय तांतों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि वह शराब लेकर अपने गांव में बेचता है. कई बार वह शराब लेकर इसी तरह से अपने घर चला गया है, लेकिन पुलिस को आज तक उस पर शक नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि अजय तांतो एक बार पहले भी शराब के साथ जेल जा चुका है. उसकी कुंडली खंगाली जा रही है. साथ ही उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
45 बोतल शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
बक्सर. दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के बक्सर स्टेशन पर जीआरपी ने एक महिला तस्कर को 45 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. गिरफ्तार महिला तस्कर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नोनियापुर गांव की रहने वाली हनुमतिया देवी बतायी जाती है. जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह डाउन की श्रमजीवी एक्सप्रेस बक्सर स्टेशन पहुंची.
तभी ट्रेन से महिला एक बैग लेकर उतरी. इसी बीच प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों को शक हुआ. इसके बाद उसे रोका और उसके बैग की तलाशी ली तो उसके बैग से 45 बोतल शराब बरामद हुआ. पूछताछ के दौरान महिला तस्कर ने बताया कि वह यूपी से शराब खरीदकर अपने गांव नोनियापुर में बेचने का काम करती है. वह कई बार ऐसा कर चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement