नावानगर : सिकरौल थाना की पुलिस ने तीन माह से फरार चल रहे एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार शराब तस्कर दुबौली गांव का रहने वाला विकास यादव बताया जाता है. सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि 17 जुलाई को अकरौड़ा गांव के सड़क पर शराब की खेप उतारी गयी थी.
Advertisement
शराब का कारोबार करने वाला गिरफ्तार
नावानगर : सिकरौल थाना की पुलिस ने तीन माह से फरार चल रहे एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार शराब तस्कर दुबौली गांव का रहने वाला विकास यादव बताया जाता है. सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया […]
इसी बीच पुलिस को सूचना मिली तो तस्कर शराब छोड़कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने सड़क से 984 बोतल विदेशी बरामद किया. जब पुलिस ने मामले की जांच किया तो पता चला कि विकास यादव और सत्येंद्र यादव का शराब है. इसके बाद पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. जहां पुलिस ने रविवार की रात दुबौली गांव के नहर से विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया.
दो सौ बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
बक्सर. कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक तस्कर को दो सौ बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तार तस्कर रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मुरौना गांव का रहने वाला पूरन कुमार बताया जाता है. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोकामना प्रसाद ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली कि दो लोग बाइक पर शराब लेकर सोवां गांव की तरफ जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने सोवां गांव की तरफ जांच अभियान चलाया.
जहां पुलिस को देखते ही एक बाइक चालक बाइक लेकर भागने की कोशिश करने लगा. इसी बीच बाइक मोड़ने के दौरान एक तस्कर शराब लेकर गिर गया. जबकि एक भागने में सफल रहा. पुलिस ने दौड़ाकर एक को पकड़ लिया. जब पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसके पास से 200 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर उसके साथी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement