36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरे में असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की नजर

डुमरांव. : दशहरा में शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद इंतजाम किये जायेंगे. मेले के दौरान असामाजिक तत्वों से निबटने की रणनीति बनायी गयी है. शहर सहित आसपास के इलाकों में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन बना रहा है. शारदीय नवरात्र में डुमरांव के सड़कों पर महिला व पुरुष बल […]

डुमरांव. : दशहरा में शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद इंतजाम किये जायेंगे. मेले के दौरान असामाजिक तत्वों से निबटने की रणनीति बनायी गयी है. शहर सहित आसपास के इलाकों में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन बना रहा है.

शारदीय नवरात्र में डुमरांव के सड़कों पर महिला व पुरुष बल के जवानों की चहलकदमी बढ़ गयी है. हर पूजा-पंडालों के समीप पुलिस बल के जवान तैनात किये जायेंगे. प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि विधि-व्यवस्था को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं होगा. कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी गयी है.
सभी भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेगी. पुलिस उन जगहों को चिह्नित कर रही है, जहां दशहरा मेले के दौरान पूरी रात श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है, जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादातर होती है. ऐसी हालत में पुलिस सबकी सुरक्षा को लेकर मुस्तैदी से खड़ी रहेगी.
शहर में बनेंगे तीन वॉच टावर: दशहरा पर कानून व्यवस्था की निगरानी को लेकर शहर में तीन वॉच टावर बनाने की पहल की गयी है, जिस पर प्रशासनिक अधिकारी कैमरों की नजर से निगरानी रखेंगे.
वॉच टावर राज अस्पताल मोड़, राजगढ़ चौक और स्टेट बैंक के समीप तैयार होंगे. इन टावरों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे, जिसके तहत मनचलों को पकड़ने में पुलिस को सहूलियत मिलेगी. बताया जाता है कि शहर में बन रहे पूजा-पंडालों के आयोजकों को भी सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव दिया गया है.
24 घंटे होगी गश्ती
दशहरा पूजा के दौरान हर थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. अनुमंडल की पुलिस 24 घंटे गश्ती करेगी. इसके साथ ही हर चौक-चौराहे और सुनसान इलाके में भी पुलिस की नजर बनी रहेगी. विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बरता जायेगा.
केके सिंह, एसडीपीओ डुमरांव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें