केसठ : प्रखंड के पुराना बाजार स्थित पूजा पंडाल में इस बार मां भवानी मंदिर के रूप में मां दुर्गा का भक्तों को दर्शन होगा. हर साल की तरह इस साल भी पूजा पंडाल को आकर्षक व भव्य बनाने के लिए समिति के सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं. मूर्ति व पंडाल बनाने के लिए आथर निवासी उदय आर्ट के कलाकारों को लगाया गया है.
Advertisement
केसठ के पूजा पंडाल में मां भवानी के दर्शन करेंगे भक्त
केसठ : प्रखंड के पुराना बाजार स्थित पूजा पंडाल में इस बार मां भवानी मंदिर के रूप में मां दुर्गा का भक्तों को दर्शन होगा. हर साल की तरह इस साल भी पूजा पंडाल को आकर्षक व भव्य बनाने के लिए समिति के सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं. मूर्ति व पंडाल बनाने के लिए […]
समिति के अध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने बताया कि पंडाल को संवारने का काम अंतिम चरण में है. जिसमें मां भवानी समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं विराजमान रहेंगी. श्री दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में विगत 34 वर्षों से पूजा अर्चना की जा रही है. पूजा समिति के द्वारा पूजा अर्चना विधिवत ढंग से की जाती है. यहां आसपास के दर्जनों गांवों के लोग मां दर्शन करने पहुंचते हैं.
पंडाल व प्रतिमा बनाने के लिए साठ हजार का है बजट : महंगाई को देखते हुए इस बार पूजा पंडाल व प्रतिमा के निर्माण में साठ हजार रुपये खर्च होने का अनुमान है. पंडाल का निर्माण में सैकड़ों बांस, लकड़ी के बीट, सैकड़ों मीटर कपड़ा से निर्माण कराया जा रहा है.
पंडाल में मां की प्रतिमा के साथ-साथ सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश, समेत देवी के नौ रूपों का लगाने के लिए निर्माण कराया जा रहा है. श्रद्धालुओं व भक्तों के लिए प्रकाश के लिए पर्याप्त लाइट की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही पूजा पंडाल में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी भक्तों के लिए संदेश देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement