डुमरांव : डुमरांव थाने के नंदन गांव में गुरुवार को सरेआम प्रेम विवाह से खफा भाई ने अपनी बहन और बहनोई को गोली मार दी. गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया.
Advertisement
कॉल कर बुलाया और रास्ते में ही बहन-बहनोई को मारी गोली
डुमरांव : डुमरांव थाने के नंदन गांव में गुरुवार को सरेआम प्रेम विवाह से खफा भाई ने अपनी बहन और बहनोई को गोली मार दी. गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों की मदद से दोनों जख्मियों को अनुमंडल अस्पताल लाया […]
ग्रामीणों की मदद से दोनों जख्मियों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बक्सर रेफर कर दिया. जख्मी नंदन गांव निवासी ललन शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा और उसकी पत्नी राजनंदनी देवी बताये जाते हैं.
पुलिस ने बताया कि जख्मी के परिजनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हरेराम पांडेय के पुत्र प्रदुमन पांडेय ने गोली मारी है. वह राजनंदनी का भाई है. बताया जाता है कि राहुल और राजनंदनी दोनों ने प्रेम विवाह किया था. इस शादी से दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ गया था. पुलिस को शक है कि शादी से भाई नाराज था.
ग्रामीणों का कहना है कि भाई ने कॉल करके बहन को घर से बुलाया और रास्ते में ही बहन और बहनोई को गोली मारकर फरार हो गया. एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पीड़ितों के परिजनों से पूछताछ के बाद कार्रवाई तेज कर दी है.
पांच साल पूर्व दोनों ने की थी शादी : राहुल शर्मा और राजनंदनी दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे. इसकी भनक दोनों परिवारों को मिलने के बाद दोनों ने आपस में शादी कर ली.
यह मामला पांच साल पहले का है. दोनों शादी के बाद गुजरात में रहने लगे. इस बीच एक पुत्र हुआ. परिजनों ने बताया कि बेटे का नाम साजन है. राहुल छह माह पूर्व अपनी पत्नी और बेटे के साथ गांव आया था और यही पर रहकर खेतीबाड़ी में हाथ बंटा रहा था.
राजनंदनी की मां की हुई थी हत्या : छह वर्ष पहले राजनंदनी की मां की हत्या गांव में ही कर दी गयी थी. इस हत्या के बाद दोनों परिवारों में तनाव का माहौल बन गया था. पुलिस इस हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी थी, लेकिन इसका राज दफन हो गया.
हत्या के थोड़े दिनों के बाद ही राजनंदनी ने राहुल के साथ भाग कर शादी कर ली. उसके बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव की स्थिति बन गयी. बहन की इस करतूत से भाई खफा हो गया और बुधवार को इस घटना को अंजाम दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement