बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार में आपसी विवाद को लेकर तीन युवकों ने एक महिला का सिर फोड़ दिया. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला का इलाज कर घर भेज दिया. वहीं जख्मी महिला के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि नयी बाजार की रहने वाले इंदू देवी रविवार की शाम को अपने घर के बाहर बैठी थी.
Advertisement
महिला का सिर फोड़ा, प्राथमिकी
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार में आपसी विवाद को लेकर तीन युवकों ने एक महिला का सिर फोड़ दिया. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला का इलाज कर घर भेज दिया. वहीं जख्मी महिला के बयान पर तीन […]
इसी बीच उनके मोहल्ले का रहने वाला गणेश कुमार, विकास कुमार और माझी कुमार आये, जब महिला ने अपने बेटे के साथ ऑटो चलाने के लेकर हुए विवाद के बारे में जानकारी ली तो तीनों युवकों ने मिलकर महिला के साथ पहले गाली-गलौज की. इसके बाद एक युवक ने ईंट से महिला के सिर पर वार कर दिया, जिसमें महिला जख्मी हो गयी.
महिला को जख्मी होता देख आसपास के लोग जुट गये और महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने महिला का इलाज कर घर भेज दिया. वहीं महिला ने नगर थाना में गणेश यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस मामला दर्ज करते ही मामले की जांच में जुट गयी. नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आपसी विवाद में मारपीट हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement