डुमरांव : शहर के वंचित गरीब लाभुकों को राशन कार्ड मुहैया कराने को लेकर सोमवार को नगर परिषद के दर्जनों पार्षदों ने एकदिवसीय धरना दिया. डुमरांव के राजगढ़ चौक पर आयोजित इस धरना की अध्यक्षता वार्ड नंबर 20 के पार्षद सोनू राय ने किया और संचालन पार्षद संतोष मिश्रा द्वारा किया गया.
Advertisement
राशन कार्ड की मांग को ले पार्षदों ने दिया धरना
डुमरांव : शहर के वंचित गरीब लाभुकों को राशन कार्ड मुहैया कराने को लेकर सोमवार को नगर परिषद के दर्जनों पार्षदों ने एकदिवसीय धरना दिया. डुमरांव के राजगढ़ चौक पर आयोजित इस धरना की अध्यक्षता वार्ड नंबर 20 के पार्षद सोनू राय ने किया और संचालन पार्षद संतोष मिश्रा द्वारा किया गया. धरने में शामिल […]
धरने में शामिल आवेदकों को संबोधित करते हुए सोनू राय ने कहा कि सूबे की सरकार के निर्देश पर शहर के वंचित गरीबों ने सस्ते दर पर राशन को लेकर पिछले जनवरी माह में ही आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा किया था लेकिन आठ माह गुजरने के बाद भी प्रशासन द्वारा राशन कार्ड मुहैया नहीं कराया गया. प्रशासनिक अधिकारियों के इस लापरवाही का खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ रहा है और इन्हें ऊंचे दाम पर राशन की खरीदारी करनी पड़ती है.
सभा को वार्ड पार्षद मो. कसमुद्दीन, धीरज कुमार, छोटक शर्मा, कमलेश प्रसाद, गोरख प्रसाद, दशरथ विद्यार्थी, डॉ अलीम हाशमी ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन द्वारा पंचायत के गरीबों को नया राशन कार्ड दिया गया लेकिन शहरी गरीबों को अब तक कार्ड मुहैया नहीं कराया गया, जिस वजह से गरीबों के बीच आक्रोश पनप रहा है. धरना के दौरान सैकड़ों वंचित गरीबों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की.
एसडीओ हरेंद्र राम के निर्देश पर पहुंचे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजन कुमार के आश्वासन पर धरनार्थियों ने धरना समाप्त किया. एमओ ने तत्काल दस लाभुकों को नया राशन कार्ड उपलब्ध कराया और कहा कि जल्द ही शहरी आवेदकों के आवेदन को सत्यापन कराकर नया राशन कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर आशुतोष त्रिपाठी, देवंती देवी, लाखिया देवी, बीरबल राम सहित अन्य मौजूद थे.
833 गरीबों ने दिये थे आवेदन
नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के राशन से वंचित 833 गरीबों ने जनवरी माह में ही नये राशन कार्ड की आस में अपना आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा किया था. आवेदन देने के बाद इन गरीबों के आंखों में कम दर पर राशन मिलने की उम्मीद जगी थी लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया इनकी उम्मीदों के बांध टूटते गये.
दर्जनो गरीब राशन कार्ड की उम्मीद में हर दिन प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय का चक्कर लगाते रहे. वार्ड पार्षदों ने बताया कि अगर एक माह में राशन कार्ड इन गरीबों को नहीं मिला तो जनांदोलन किया जायेगा.
शहर के सभी वार्डों को मिलाकर करीब 24 हजार ऐसे लाभुक हैं, जिन्हें राशन का लाभ मिलता है. एमओ राजन कुमार ने बताया कि इन लाभुकों को हर माह राशन उपलब्ध कराया जाता है. शहर के छूटे हुए 833 लाभुकों में नए राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन जमा किया है, जिसमें 40 आवेदकों के आवेदन को सत्यापन कराया गया. इस आवेदन के 10 लाभुकों को तत्काल राशन कार्ड मुहैया कराया गया है. शेष आवेदन को मानक के अनुसार सत्यापित कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement