राजपुर : प्रखंड के रिक्त पंचायतों में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के चयन को लेकर सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें कई पंचायतों का चुनाव संपन्न हो गया. लेकिन मंगराव पंचायत के वार्ड नंबर 8 के लिए उम्मीदवारों के बीच कागजी प्रक्रिया को लेकर हुए हंगामे के बाद उसे रद्द कर दिया गया है.
Advertisement
हंगामे के कारण सेविका के चयन की प्रक्रिया की गयी रद्द
राजपुर : प्रखंड के रिक्त पंचायतों में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के चयन को लेकर सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें कई पंचायतों का चुनाव संपन्न हो गया. लेकिन मंगराव पंचायत के वार्ड नंबर 8 के लिए उम्मीदवारों के बीच कागजी प्रक्रिया को लेकर हुए हंगामे के बाद उसे रद्द कर […]
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगराव पंचायत भवन पर सुपरवाइजर की उपस्थिति में सभा के दौरान जैसे ही उम्मीदवारों का योग्यता प्रमाण पत्र घोषित किया गया. उसी दौरान अन्य उम्मीदवारों द्वारा उसके योग्यता प्रमाण पत्र को लेकर कई सवाल उठाये गये. जिसको लेकर हंगामा शुरू हो गया.
हंगामा होते ही वहां पर मौजूद अधिकारी भाग खड़े हुए. जिसके वजह से बैठक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न नहीं हुआ. इसकी सूचना मिलते ही सीडीपीओ के द्वारा उसे तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर सीडीपीओ डॉ किरण त्रिपाठी ने कहा कि फिलहाल हंगामे के कारण रद्द कर दिया गया है इसके लिए अलग से तिथि तय की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement