डुमरांव : प्रखंड की कोरानसराय पंचायत स्थित प्रसिद्ध विनोबा वन के शिव मंदिर के प्रांगण में लगातार दो दिनों से प्रवचन का कार्यक्रम प्रखंड प्रमुखपति सह समाजसेवी शक्ति पासवान व राजीव रंजन के द्वारा आयोजित किया गया है. प्रवचन सुनने को लेकर भारी संख्या में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश तथा झारखंड सहित अन्य राज्यों के लोगों की भीड़ जुटी है.
Advertisement
बिना परमात्मा प्राप्ति के जीव का कल्याण संभव नहीं : स्वामी योगानंद जी
डुमरांव : प्रखंड की कोरानसराय पंचायत स्थित प्रसिद्ध विनोबा वन के शिव मंदिर के प्रांगण में लगातार दो दिनों से प्रवचन का कार्यक्रम प्रखंड प्रमुखपति सह समाजसेवी शक्ति पासवान व राजीव रंजन के द्वारा आयोजित किया गया है. प्रवचन सुनने को लेकर भारी संख्या में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश तथा झारखंड सहित अन्य राज्यों के लोगों की […]
इस दौरान प्रवचनकर्ता स्वामी योगानंद जी महाराज ने कहा कि हर मानव को परमात्मा की प्राप्ति के लिए प्रयास करना चाहिए, बिना परमात्मा प्राप्ति के जीव का कल्याण संभव नहीं है. मनुष्य को परमात्मा प्राप्ति के लिए अपने मन के अंदर ध्यान को एकाग्रचित करना पड़ता है, जिसकी युक्ति संत लोग बताते हैं. जो संतों की युक्ति के द्वारा अपने मन के अंदर ध्यान को एकाग्रचित कर चलते हैं. वह सारे आवरण को पार करते हुए परमात्मा को प्राप्त कर लेते हैं.
योगानंद जी ने कहा कि आनंद प्रकाश सब के परे नि:शब्द में परमात्मा की प्राप्ति होती है. उस स्थान पर जाने के बाद जीव अपने सारे दुखों को मिटाकर एक हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि जिस स्थान के बारे में भगवान श्रीकृष्ण ने उद्धव जी से कहा है, ना तद्भस्ती सूर्यो ना शशांको ना पावक: यदगत्वा ना निवरंतते तद्धाम परमम, यथार्थ जिस स्थान पर न सूर्य, ना चंद्रमा, ना अग्नि प्रकाशित होता है.
वही मेरा धाम है. जो मनुष्य इस धाम में चले आते हैं, उसे पुनः इस संसार से मुक्ति मिल जाती है. मनुष्य को अपने भावना से संतों को हमेशा उनके द्वारा बताये गये प्रवचन से लाभ लेना चाहिए. उनके बताये गये मार्गों से होकर गुजरने पर मोक्ष का रास्ता आसानी से प्राप्त हो जाता है. प्रवचन के दौरान स्वामी सुरेशानंद जी महाराज, स्वामी गुरुप्रसाद, पंकज जी महाराज, मनीषानंद, परलोक बाबा संतों ने अपने विचार धारा से श्रद्धालुओं के बीच प्रवचन के दौरान लगातार श्रोताओं को भक्तिधारा की आनंद में गोता लगवाते रहे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकर्ता अशोक, सत्येंद्र, शिवचरण, विनोद, अनिल, सत्यानंद सिंह सहित अन्य सदस्यों की भूमिका अहम रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement