(बक्सर) : थाने के रघुनाथपुर के पास बाबू डेरा गांव में शनिवार की देर रात एक घर में चोरी करने घुसे दो चोरों को लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी. इससे एक चोर की मौत हो गयी, जबकि दूसरा चोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Advertisement
घर में चोरी करने घुसे चोर की पीटकर हत्या
(बक्सर) : थाने के रघुनाथपुर के पास बाबू डेरा गांव में शनिवार की देर रात एक घर में चोरी करने घुसे दो चोरों को लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी. इससे एक चोर की मौत हो गयी, जबकि दूसरा चोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, […]
वहीं, दो चोर भागने में सफल रहे. इस मामले में पुलिस ने 30 लोगों पर मामला दर्ज किया है. मृतक भोजपुर जिले के बिहिया थाने के महथिन माई के पास का रहने वाला ज्योति खरवार, जबकि जख्मी श्री खरवार बताया जाता है. बताया जाता है कि बाबू डेरा के रहने वाले यमुना यादव शनिवार की रात अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद घर में सोये हुए थे.
इसी बीच रात में उनके घर में चार चोर घुस आये. घरवालों के शोर मचाने पर आसपास खेत का पटवन कर रहे लोग जुट गये और भाग रहे चारों चोरों का पीछा करने लगे. इस दौरान दो चोर पकड़ में आ गये, जिन्हें लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस तब तक एक चोर की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरा अधमरा था.
यहां भी बच्चा चोरी को लेकर हुई वारदात
बिहारशरीफ में बाइक चोरी के दो आरोपितों की धुनाई
भागलपुर के जानीडीह घोघा-सन्हैला पथ पर दो भिखारिनों की पिटाई
छपरा में बच्चाचोरी के शक में दो लोगों को पकड़ पुलिस को सौंपा
बच्चाचोर के शक में युवक को पीटा, मौत
हिसुआ (नवादा). थाने क्षेत्र के हिसुआ-राजगीर पथ बस्ती बिगहा के निकट फतेहपुर गांव में बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने रविवार की अहले सुबह जमुई जिले के धनबेरिया गांव के रामभजन गोस्वामी के पुत्र अमरनाथ गोस्वामी को पीटकर अधमरा कर दिया. पुलिस उसे सदर अस्पताल नवादा में भर्ती कराया, जहां संध्या में उसने दम तोड़ दिया.
बच्चाचोर कह विक्षिप्त समेत तीन को धुना : सीतामढ़ी. सहियारा थाने के पोखरभिंडा मोड़ के पास शनिवार की देर शाम रीगा थाने के इमली बाजार निवासी भोला साह के पुत्र नथुनी साह को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी
. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वहीं, नगर थाने के बरियारपुर स्कूल के पास बच्चा चोर कहकर लोगों ने सुरसंड नगर पंचायत निवासी मो सलामत के पुत्र मो अशफाक की पिटाई कर दी. इधर, रीगा थाने के संग्रामफंदह वार्ड नंबर-15 में ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के शक में पुनौरा थाने के रंजीतपुर निवासी अकलू सिंह के पुत्र रंजीत सिंह की धुनाई कर दी. रंजीत मानसिक तौर पर विक्षिप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement