बक्सर : जिले की तीन महत्वपूर्ण सड़कों को दुरुस्त करने के लिए सवा पचपन करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. इन सड़कों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. बहुत जल्द इन सड़कों की स्थिति बदल जायेगी. शहर के स्टेशन से लेकर रामरेखा घाट पथ के निर्माण के लिए 14 करोड़ 54 लाख 7 हजार रुपये खर्च होंगे.
Advertisement
सवा पचपन करोड़ की लागत से जिले की तीन सड़कें होंगी चकाचक
बक्सर : जिले की तीन महत्वपूर्ण सड़कों को दुरुस्त करने के लिए सवा पचपन करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. इन सड़कों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. बहुत जल्द इन सड़कों की स्थिति बदल जायेगी. शहर के स्टेशन से लेकर रामरेखा घाट पथ के निर्माण के लिए 14 करोड़ 54 लाख 7 […]
वहीं धनसोई से दिनारा जाने वाली सड़क को दुरुस्त करने के लिए 29 करोड़ 41 हजार 15 हजार रुपये का प्राक्कलन बनाया गया है. यह सड़क लगभग 13 किलोमीटर लंबी है. इधर, परसथुआं से खीरी-मुखरांव होते हुए सोनपा महावीर स्थान तक की सड़क के निर्माण पर 11 करोड़ 26 लाख 66 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे.
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता भरत लाल ने बताया कि स्टेशन-रामरेखा घाट सड़क निर्माण में मिट्टी का कार्य सड़क के दोनों तरफ ड्रेनेज व रोड सेफ्टी कार्य भी शामिल है. निर्माण कार्य लगभग तीन माह के अंदर प्रारंभ कर दिया जायेगा. इसकी तकनीकी स्वीकृति के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गयी है. टेंडर की प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ की जायेगी.
जर्जर हो चुकी हैं सड़कें
शहर की स्टेशन रोड से लेकर रामरेखा घाट तक जाने वाली सड़क कई जगह टूटी-फूटी है. सड़कों के बीचों-बीच गड्ढे उभर आये हैं. यही हाल धनसोई-दिनारा सड़क मार्ग का भी है. जर्जर सड़कों पर चलना मुश्किल भरा है. जबकि परसथुआ खीरी महावीर स्थान भाया मुखरांव तक जाने वाली सड़क भी खस्ता है. उबड़-खाबड़ सड़कों पर चलना मौत को निमंत्रण देना है.
मगर पथ निर्माण विभाग ने उबड़ खाबड़ टूटी फूटी और जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने की कवायद शुरू कर दी है. सड़कों पर हिचकोले खाते वाहनों में सफर करने की बात अब बीते दिनों की होगी. कारण इन जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने राशि आवंटित कर दी है. सरकार के निर्देश पर सड़क का निर्माण आरसीडी की तर्ज पर होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement