डुमरांव : एक माह से महाजनी मध्य विद्यालय में बंद पड़े मिड डे मिल योजना के विरोध में गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने थाली पीटकर विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर बच्चों ने कहा कि अगस्त माह से ही विद्यालय में भोजन बंद है.बावजूद इसके प्रशासनिक तंत्र सोया हुआ है. आक्रोशित बच्चों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. बता दें कि डुमरांव प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में चावल व राशि के अभाव में मिड डे मिल योजना बंद पड़ी है.
Advertisement
बंद पड़ा मिड डे मिल योजना : बच्चों ने थाली पीट कर किया प्रदर्शन
डुमरांव : एक माह से महाजनी मध्य विद्यालय में बंद पड़े मिड डे मिल योजना के विरोध में गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने थाली पीटकर विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर बच्चों ने कहा कि अगस्त माह से ही विद्यालय में भोजन बंद है.बावजूद इसके प्रशासनिक तंत्र सोया हुआ है. आक्रोशित बच्चों ने प्रशासन के खिलाफ […]
जबकि जिलाधिकारी का निर्देश है कि एमडीएम एक भी दिन बंद नहीं करना है. इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरू कुमारी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में भोजन बनाने का काम एनजीओ को सौंप दिया गया है. उम्मीद है कि अगले सप्ताह से बंद पड़े विद्यालयों में एनजीओ के माध्यम से पैकेट बंद भोजन उपलब्ध कराया जाये.
साधनसेवी शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि चावल का उठाव लंबे समय से नहीं हुआ है, जिसके चलते कई स्कूलों में एमडीएम बंद था. ऐसे बक्सर में एनजीओ के द्वारा खाना पहुंचाने का काम बुधवार से शुरू हो गया है. शीघ्र ही डुमरांव के चयनित विद्यालयों में भी एनजीओ द्वारा पैकेट बंद भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement